
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सीएम योगी ने किया...
सीएम योगी ने किया रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ! कहा- पलायन की जरूरत नहीं, अब प्रदेश में ही मिलेंगी नौकरियां

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ किया है। यह आयोजन आज से 28 अगस्त तक चलेगा। श्रम व सेवायोजन विभाग ने इस मेले का आयोजन युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर खोलने के लिए किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब कोरोना की लहर आई थी तब करीब 40 लाख मजदूर वापस अपने राज्य लौटे थे। हमने एक जिला एक उत्पाद के माध्यम से उन सभी को काम देना शुरू किया है। 2017 से पहले रोजगार के लिए प्रदेश के सभी गांव से लोग पलायन करते थे पर अब लोगों को प्रदेश में ही रोजगार मिल रहा है।
वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया है। इसलिए आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की मदद से ही आत्मनिर्भर भारत बन सकता है। यही कारण है कि वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत लाखों लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
रोजगार महाकुंभ में 50 हजार से ज्यादा नौकरियों के अवसर
इस रोजगार महाकुंभ में 50 हजार से ज्यादा नौकरियों तथा 15 हजार अंतरराष्ट्रीय अवसरों की पेशकश की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, पहले दिन 10 हजार युवाओं को नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। विभिन्न कंपनियों तथा संगठनों के प्रतिनिधि ने इस मेले में हिस्सा लिया, जो सीधे तौर पर युवाओं को साक्षात्कार एवं नियुक्ति का मौका प्रदान करेंगे।
सही करियर के चुनाव के लिए विशेषज्ञ देंगे सलाह
आयोजकों ने कहा कि मेले के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं, जिसमें काउंसलिंग सत्र, स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप तथा नियोक्ताओं से सीधे तौर पर संपर्क किया जा सकता है। युवाओं को सही करियर के चुनाव के लिए विशेषज्ञ सलाह देंगे।
युवाओं के लिए खास
यह महाकुंभ बेरोजगारी की चुनौती से जूझ रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर माना जा रहा है। स्थानीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी के विकल्पों के साथ ही उद्यम को भी बढ़ावा देने के लिए भी पहल की शुरूआत होगी। प्रशासन ने मेले में सुरक्षा व प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए हैं।