Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पाकिस्तान की बौखलाहट पर सीएम योगी ने लगाया लताड़! कहा-पाकिस्तान दुनिया के सामने कराह रहा है...

Varta24 Desk
9 May 2025 11:26 AM IST
पाकिस्तान की बौखलाहट पर सीएम योगी ने लगाया लताड़! कहा-पाकिस्तान दुनिया के सामने कराह रहा है...
x
सीएम योगी ने आगे पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सामने कराह रहा है और अभी भी बेशर्मी कर रहा है

लखनऊ। पाकिस्तान की ओर से भारत पर किए जा रहे हमलों लेकर यूपी के सीएम योगी ने पाकिस्तान की बौखलाहट पर जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों की वजह से अपने वजूद के लिए जूझेगा। हमे सभी को सेना का मनोबल बढ़ाना है, हमारा देश भारत विजयी है और विजयी रहेगा।

पाकिस्तान दुनिया के सामने कराह रहा है

बता दें कि सीएम योगी आज महाराणा प्रताप की जयंती पर हुसैनगंज में महाराणा प्रताप चौराहे के जीर्णोद्धार का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने शरारत की है। जिसका पीएम मोदी के संकल्प और जवानों की बहादुरी से करारा जवाब दिया है। वहीं सीएम योगी ने आगे पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सामने कराह रहा है और अभी भी बेशर्मी कर रहा है

महाराणा प्रताप का स्मरण हर भारतवासी के लिए प्रेरणा

वहीं सीएम योगी ने महाराणा प्रताप की वीरता के बारे में बताते हुए कहा कि महाराणा प्रताप की स्मृतियों को नमन करता हूं, उनका स्मरण हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है। महाराणा प्रताप ने समाज के हर तबके को एकजुट किया और उनकी कर्तव्यनिष्ठता हम सभी के लिए आदर्श है।

Next Story