
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सीएम योगी ने ऑपरेशन...
सीएम योगी ने ऑपरेशन सिंदूर पर दिया बड़ा बयान! कोई छेड़ता है तो नया भारत उसे छोड़ता भी नहीं...

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया है। सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि भारत पहले किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई अगर छेड़ता है तो भारत उसे छोड़ता नहीं है। सीएम योगी ने आज लोकभवन में यूपी लोक सेवा आयोग से चयनित 543 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मौजूद रहे।
भारत की ताकत का एहसास दुनिया ने किया
बता दें कि सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि विकसित भारत का रूप सभी ने देखा ही होगा कि विकसित भारत किसी को पहले छेड़ता नहीं है। लेकिन अगर कोई उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता है, सेंधमारी करता है तो नया भारत उसे छोड़ता भी नहीं, उसकी मांद में घुसकर प्रहार भी करता है।
वहीं सीएम योगी ने इस दौरान आगे कहा कि बीते दिन भारत की इस ताकत का एहसास पूरी दुनिया ने किया है और आने वाले समय में भी दुनिया इसकी ताकत का एहसास करेगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए नागरिक कर्तव्य महत्वपूर्ण होता है।
आठ लाख युवाओं को सरकारी सेवाओं में मिली नियुक्ति
दरअसल, सीएम योगी ने इस दौरान बताया कि पिछले आठ वर्षों में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत प्रदेश में आठ लाख युवाओं को विभिन्न सरकारी सेवाओं में नियुक्ति मिली है। अकेले माध्यमिक शिक्षा विभाग में 40 हजार से अधिक नियुक्तियां हुई हैं। वर्ष 2024 में ही आठ शिक्षकों का चयन हुआ, जिनमें से गुरुवार को 550 को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।




