Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बरेली हिंसा पर सीएम योगी का बड़ा बयान! कहा- 'मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है...'

Anjali Tyagi
27 Sept 2025 12:40 PM IST
बरेली हिंसा पर सीएम योगी का बड़ा बयान! कहा- मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है...
x
सीएम योगी ने आगे कहा कि पिछली सरकारों में दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर सम्मानित किया जाता था।

बरेली। यूपी के बरेली में कल जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' को लेकर भारी बवाल हुआ। ऐसे में अब इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कल बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है, उसे लगा कि वो जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कोई कर्फ्यू होगा। हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी।

2017 के बाद हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया

जानकारी के मुताबिक बरेली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में यही चलन था, लेकिन 2017 के बाद हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया। उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है।

माफियाओं के सामने सत्ता सेल्यूट करती थी...

सीएम योगी ने आगे कहा कि पिछली सरकारों में दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर सम्मानित किया जाता था। दंगाइयों की आवभगत होती थी और पेशेवर अपराधी और माफियाओं के सामने सत्ता सेल्यूट करती थी। सत्ताधारी लोग उनके कुत्ते के साथ हाथ मिलाया करते थे। आपने ऐसे बहुत दृश्य देखे होंगे कि कैसे सत्ता का मुखिया एक माफिया के कुत्ते से हाथ मिलाकर खुद को गौरवान्वित महसूस करता था।

Next Story