Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात! मंत्रिमंडल विस्तार से पहले यह मीटिंग बेहद खास...

Shilpi Narayan
5 Jan 2026 2:40 PM IST
सीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात! मंत्रिमंडल विस्तार से पहले यह मीटिंग बेहद खास...
x

नई दिल्ली। यूपी में 2027 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियां तेज हो गई है। वहीं मकर संक्रांति के बाद यूपी में योगी सरकार का विस्तार होना है। इसके लिए सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच सीएम योगी ने आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की है। वहीं पीएम से सीएम से करीब डेढ़ घंटे तक मीटिंग चली है। सीएम योगी इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और पूर्व अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे।

दोनों डिप्टी सीएम मौजूद

इस मुलाकात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि पीएम नरेन्द्र मोदी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा की होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ की पीएम मोदी से इस मुलाकात पर हर किसी की नजर है। इस समय दिल्ली में ही यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद हैं।

मंत्रिमंडल में सीएम सहित 54 मंत्री हैं

हालांकि सीएम योगी पीएम मोदी से मुलाकात के बाद गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। मुलाकातों के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो चली हैं। यूपी सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद और अनूप प्रधान अब केंद्र सरकार में मंत्री हैं। योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में छह पद खाली हैं। इसके साथ कई मंत्रियों को हटाए जाने की भी चर्चा है। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में भी कई स्तर पर मंथन होगा। इससे पहले लखनऊ में संगठन की कई दौर की बैठक हुई थी। योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में सीएम सहित 54 मंत्री हैं, सरकार में अधिकतम 60 मंत्री हो सकते हैं। अगले वर्ष 2027 में विधानसभा चुनाव और इसी वर्ष पंचायत चुनाव को देखते हुए सरकार की तेज है।

Next Story