Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीएम योगी ने कहा देश में दो नमूने हैं, एक लखनऊ में और एक दिल्ली में...सपा ने कहा नाम बताइए...हंगामें के वॉकआउट

Shilpi Narayan
22 Dec 2025 12:19 PM IST
सीएम योगी ने कहा देश में दो नमूने हैं, एक लखनऊ में और एक दिल्ली में...सपा ने कहा नाम बताइए...हंगामें के वॉकआउट
x

लखनऊ। यूपी विधानसभा में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। कोडीन सिरप मामले में विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है। विधानसभा में सीएम योगी ने कफ सिरप तस्करी के मामले में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कफ सिरप तस्करी का मास्टरमाइंड 2016 में पकड़ा गया था। उसे लाइसेंस समाजवादी पार्टी ने दिया था। सीएम ने कहा कि देश में दो नमूने हैं। एक लखनऊ में और एक दिल्ली में। इसके बाद विपक्ष का जमकर हंगामा देखने को मिला है। इसी बीच विपक्ष के विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया है। इस दौरान सीएम योगी ने साफ कहा कि कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है।

वहीं कफ सिरप मामले में सीएम योगी ने कहा कि सिरप से अभी तक यूपी में कोई मौत नहीं हुई है। नेता विरोधी दल को सपा इस उम्र में भी उनसे झूठ बुलवा रही है। आरोपी को 2016 में लाइसेंस सपा ने जारी किया था। देश में दो नमूने हैं। एक दिल्ली और दूसरे यूपी में बैठते हैं। इस पर सपा ने कहा नाम बताइए। सीएम ने कहा कि बुलडोजर एक्शन पर चिल्लाना मत।

Next Story