
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- नोएडा में सॉफ्टवेयर...
नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में सीएम योगी ने लिया एक्शन! तीन सदस्यीय SIT का किया गठन, जानें मामला

नोएडा। नोएडा में प्रशासनिक लापरवाही के चलते एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में सीएम योगी ने एक्शन लिया है। उनके निर्देश पर घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। इस एसआईटी का नेतृत्व मेरठ के मंडलायुक्त करेंगे। मंडलायुक्त मेरठ के अलावा, एडीजी जोन मेरठ व चीफ इंजीनियर PWD को भी SIT में शामिल किया गया है। सीएम के निर्देश के अनुसार, एसआईटी पांच दिनों में इस मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
क्या है मामला
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में 16-17 जनवरी 2026 की रात को प्रशासनिक और निर्माण संबंधी लापरवाही के कारण एक 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर, युवराज मेहता, की दर्दनाक मौत हो गई थी। युवराज मेहता अपनी कार से घर लौट रहे थे। घने कोहरे और सड़क पर रिफ्लेक्टर (Reflectors) या चेतावनी बोर्ड न होने के कारण, उनकी कार सड़क किनारे एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के गहरे, पानी से भरे बेसमेंट (गड्ढे) में गिर गई। गड्ढे में गिरने के बाद युवराज ने अपने पिता को फोन किया और मदद की गुहार लगाते हुए कहा, "पापा, मैं पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गया हूं... मुझे बचा लीजिए, मैं मरना नहीं चाहता"।
बचाव में हुई देरी
प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों का आरोप है कि प्रशासन और बचाव टीमें समय पर नहीं पहुंचीं। युवराज लगभग 90 मिनट तक कार की छत पर खड़े होकर टॉर्च जलाकर मदद मांगते रहे, लेकिन सही उपकरणों के अभाव और ठंडे पानी के डर से बचाव कार्य में देरी हुई।




