Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कोहरे के कहर पर योगी सख्त! अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का दिया निर्देश, ओवरस्पीडिंग पर होगा यह एक्शन...

Aryan
17 Dec 2025 5:46 PM IST
कोहरे के कहर पर योगी सख्त! अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का दिया निर्देश, ओवरस्पीडिंग पर होगा यह एक्शन...
x
सीएम ने कड़कती ठंड में जरुरतमदों को कंबल वितरित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि लापरवाही होने पर अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बढ़ती ठंड और कोहरे को लेकर अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश जारी किया है। सीएम ने समीक्षा के दौरान सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारियों और नगर निकायों को निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति खुले में नहीं सोये। अधिकारी उन जगहों का सही से निरीक्षण करें और बढ़ती ठंड में निराश्रितों के लिए उचित व्यवस्था मुहैया करवाएं।

रैन बसेरा में अलाव और हीटर की हो व्यवस्था

सीएम योगी ने कहा कि सभी जगह रैन बसेरा में अलाव और हीटर की पर्याप्त व्यवस्था हो। रेन बसेरों का निरंतर निरीक्षण किया जाना चाहिए। उन्होंने निराश्रितों और जरूरतमंदों को हर संभव मदद प्रदान करने के निर्देश दिया है। अधिकारियों से कहा गया है कि जनता को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।

जरुरतमदों को कंबल करें वितरित

सीएम ने कड़कती ठंड में जरुरतमदों को कंबल वितरित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि लापरवाही होने पर अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी। गोशालों में अलाव के साथ गोवंश को ठंढ से बचाने की समुचित व्यवस्था भी होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने दिए ट्रैफिक निर्देश

मुख्यमंत्री ने घने कोहरे को लेकर सभी मंडलायुक्त, आईजी, जिलाधिकारियों, कप्तानों और ट्रैफिक पुलिस बलों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घने कोहरे में प्रबंधन ठीक से हो और सड़कों व गलियों की लाइट को हमेशा चेक करते रहे। यदि लाइट खराब हो जाए तो उसे तुरंत ठीक किया जाए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राजमार्गों पर जरूरत के हिसाब से रिफ्लेक्टर बनाए जाए।

एक्सप्रेस-वे पर सातों दिन 24 घंटे क्रेन और एंबुलेंस रहे

उन्होंने अधिकारियों को एनएचएआई व स्टेट हाईवे के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर व्यवस्था सही करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खराब विजिबिलिटी होने पर एक्सप्रेस-वे पर यातायात का प्रबंधन सुनिश्चित करें और सुरक्षित यात्रा के लिए जनता 'एडवाइजरी' का सही से पालन करे। एक्सप्रेस-वे पर सातों दिन 24 घंटे क्रेन और एंबुलेंस की व्यवस्था रहे।

ओवरस्पीडिंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी

उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर के माध्यम से चालकों को कोहरे की स्थिति की चेतावनी दी जाए। कोहरे में ओवरस्पीडिंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इमरजेंसी इंडिकेटर्स को चालू रखने और आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाने के निर्देश दिए।

धुंध और कोहरे के मद्देनजर 'ट्रैवल गाइडलाइन'

धुंध के दौरान वाहन की गति निर्धारित सीमा से कम रखें

वाहन की फॉग लाइट का प्रयोग करें और लो-बीम पर हेडलाइट रखें

इमरजेंसी इंडिकेटर्स को चालू रखें

दूसरे वाहन से दूरी बनाए रखें

एक्सप्रेस-वे पर बार-बार लेन नहीं बदलें

ओवरटेकिंग बिल्कुल न करें

यदि कोहरा बहुत घना हो, तो यात्रा का रिस्क न लें

अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगवाएं

Next Story