Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सीएम योगी ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, बोले- जम्मू और कश्मीर को आजादी के बाद भी एक अभिशाप...

Anjali Tyagi
15 Dec 2025 11:03 AM IST
सीएम योगी ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, बोले- जम्मू और कश्मीर को आजादी के बाद भी एक अभिशाप...
x

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के पहले उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कहा कि उनके योगदान ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण हेतु सदैव प्रेरित करते रहेंगे। इसी बीच योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा।

क्या बोले योगी आदित्यनाथ

योगी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर पंडित नेहरू के हाथों में था। उन्होंने जम्मू और कश्मीर को इतना विवादास्पद बना दिया कि आजादी के बाद भी यह भारत के लिए एक अभिशाप बना हुआ है। यह देश प्रधानमंत्री का आभारी है, जिन्होंने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करके और कश्मीर को भारत राज्य का अभिन्न अंग बनाकर सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार किया।

सरदार वल्लभभाई पटेल को किया याद

योगी ने कहा- आज पूरा देश लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को याद कर रहा है और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं के लिए कृतज्ञता व्यक्त कर रहा है। उनका जन्म एक साधारण किसान परिवार में हुआ था, उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की, जिसका उद्देश्य विदेशी शासन में नौकरी करना नहीं था, बल्कि देश और दुनिया को समझकर अपनी प्रतिभा को भारत माता के चरणों में समर्पित करना था। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किया। कई बार जेल की यातनाएं सहन कीं। उन्होंने भारत के विभाजन का भी पुरजोर विरोध किया।

Next Story