
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सीएम योगी ने दंगाइयों...
सीएम योगी ने दंगाइयों को दी चेतावनी! कहा-दुस्साहस करोगे तो पिटोगे, माता पाटेश्वरी के नाम पर यह कहा...

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के साथ खेलने वालों को फिर से सख्त चेतावनी दी है। यूपी के बलरामपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि अगर कोई आपके गांव में, कस्बे में, मोहल्ले में, अगल-बगल के क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल पैदा करता है, तो पहले उसको रोकिए और समझाइए। फिर भी नहीं मानता है तो प्रशासन को सूचना दें, उसके बाद प्रशासन उसको ठोकने का कार्य खुद कर देगा। बता दें कि सीएम ने आज मां पाटेश्वरी मंदिर में पूजा भी की।
योगी आदित्यनाथ ने किया मां पाटेश्वरी का दर्शन
जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने आज तुलसीपुर स्थित देवी शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी मंदिर में पूजा किया और मां की आरती की। मुख्यमंत्री ने मां से सुखी, स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त उत्तर प्रदेश की कामना की।
सीएम योगी ने कहा
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने यहां पर माता पाटेश्वरी के नाम पर एक विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य भी प्रारंभ किया है। विश्वविद्यालय में इस सत्र की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए हमारी सरकार ने पूरी व्यवस्था तय कर दी है।
लव जिहाद और धर्मांतरण के प्रति रहें सतर्क
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप चुपचाप जानकारी दें, बाद का काम हम खुद ही कर लेंगे। हमें लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के प्रति सतर्क रहना होगा। गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ भी सतर्कता बरतनी होगी।