Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ग्रामीण जनता बस सेवा की सौगात सीएम योगी आज लोगों को देंगे, जानें क्या होगा रूट और किराया

Shilpi Narayan
6 Sept 2025 11:09 AM IST
ग्रामीण जनता बस सेवा की सौगात सीएम योगी आज लोगों को देंगे, जानें क्या होगा रूट और किराया
x

लखनऊ। ग्रामीण जनता बस सेवा की सौगात सीएम योगी आदित्यनाथ आज लोगों को देंगे। लखनऊ समेत प्रदेशभर में 250 बसें संचालित की जाएंगी। प्रत्येक डिपो की 10% फ्लीट जनता सेवा की होगी। इससे अधिक कमाई होने पर चालक-परिचालक में कमीशन 50-50 फीसदी बांटा जाएगा। 2.6 पैसे प्रति किमी की दर से ड्राइवर व कंडक्टर को भुगतान किया जाएगा। डिपो में जो बसें 8 से 10 साल की आयु पूरी कर चुकी होंगी, उन्हीं बसों को ग्रामीण जनता सेवा में चलाया जाएगा।

बसों में सामान्य से बीस फीस फीसदी कम किराया होगा

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दी जाने वाली इन बसों में सामान्य से बीस फीसदी कम किराया होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर की जनता को ग्रामीण जनता सेवा का तोहफा देंगे। इसके तहत लखनऊ समेत प्रदेशभर में 250 बसें संचालित की जाएंगी। प्रत्येक डिपो की 10% फ्लीट जनता सेवा की होगी। ये बसें 75-80 किमी दूरी के दायरे में आने वाले गांवों तक चलेंगी। इसका किराया 20 प्रतिशत तक कम होगा। रूट के चालक-परिचालकों को 80% लोड फैक्टर लाना होगा। इससे अधिक कमाई होने पर चालक-परिचालक में कमीशन 50-50 फीसदी बांटा जाएगा। 2.6 पैसे प्रति किमी की दर से ड्राइवर व कंडक्टर को भुगतान किया जाएगा।

ग्रामीण जनता सेवा में चलाया जाएगा

ग्रामीण जनता सेवा की बसों के लिए अलग से रूट बनाए जाएंगे। सीएम आरटीओ कार्यालय से जुड़े 48 कामों के आवेदन के लिए डेढ़ लाख जन सुविधा केंद्रों सहित कई श्रेणियों में बसों की भी सौगात देंगे।

8 से 10 साल की आयु पूरी कर चुकी बसों को ग्रामीण जनता सेवा में चलाया जाएगा

जिन डिपो में जो बसें 8 से 10 साल की आयु पूरी कर चुकी होंगी, उन्हीं बसों को ग्रामीण जनता सेवा में चलाया जाएगा। बता दें कि रोडवेज बसों का किराया 1.30 रुपये प्रति किमी की दर से यात्रियों से लिया जाता है लेकिन जनता सेवा में 1.04 रुपये प्रति किमी की दर से लिया जाएगा। सौ रुपये किराया होने पर यात्रियों को 80 रुपये ही देने होंगे।

ग्रामीण जनता को मिलेगा लाभ

परिवहन निगम अधिकारी बताते हैं कि सपा सरकार के कार्यकाल में लोहिया ग्रामीण बस सेवाएं चलाई गई थीं, वैसे ही मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता सेवा चलाई जाएगी। ग्रामीणों को इससे लाभ होगा। छोटे बिजनेस करने वालों को अपना सामान बाजार तक पहुंचाना आसान होगा। फल, सब्जी और दूध आसानी लाया, ले जाया सकेगा। किराया भी कम लगेगा।

Next Story