Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक: दिल्ली के स्कूलों में एयर प्यूरीफायर, पटना में बदली टाइमिंग, यूपी में छुट्टियां

DeskNoida
19 Dec 2025 9:20 PM IST
ठंड और प्रदूषण का डबल अटैक: दिल्ली के स्कूलों में एयर प्यूरीफायर, पटना में बदली टाइमिंग, यूपी में छुट्टियां
x
कहीं स्कूलों में एयर प्यूरीफायर लगाए जा रहे हैं, कहीं समय बदला गया है, तो कहीं स्कूलों को पूरी तरह बंद करना पड़ा है।

देश के कई बड़े राज्यों में ठंड और प्रदूषण ने आम जनजीवन के साथ-साथ स्कूलों की पढ़ाई को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश में हालात अलग-अलग हैं, लेकिन असर एक जैसा—बच्चों की सेहत को लेकर प्रशासन और सरकारों को कड़े फैसले लेने पड़े हैं। कहीं स्कूलों में एयर प्यूरीफायर लगाए जा रहे हैं, कहीं समय बदला गया है, तो कहीं स्कूलों को पूरी तरह बंद करना पड़ा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हालात सबसे गंभीर बने हुए हैं। लगातार खराब होती वायु गुणवत्ता बच्चों की सेहत के लिए बड़ा खतरा बन चुकी है। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में एयर प्यूरीफायर लगाने का बड़ा फैसला किया है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री अशिष सूद ने 18 दिसंबर 2025 को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि पहले चरण में 10 हजार कक्षाओं में एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे। इसके बाद इसे दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों की हर कक्षा तक विस्तार दिया जाएगा। मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्रदूषण की सजा नहीं मिलनी चाहिए और उनकी सांसों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

यह फैसला इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि अब तक निजी स्कूलों में ही एयर प्यूरीफायर की सुविधा देखने को मिलती थी, जबकि सरकारी स्कूलों के बच्चे जहरीली हवा में पढ़ने को मजबूर थे। सरकार के इस कदम को शिक्षा में समानता और बच्चों की सेहत के लिहाज से बड़ा सुधार माना जा रहा है।

प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में पढ़ाई के तरीके में भी बदलाव किया गया है। दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक की पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है। कक्षा 6 से 11 तक हाइब्रिड मोड लागू किया गया है, जबकि बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10 और 12 की ऑफलाइन कक्षाएं जारी हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी छात्रों को हाइब्रिड मोड का विकल्प दिया गया है।

वहीं बिहार की राजधानी पटना में ठंड और घने कोहरे ने स्कूल प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सभी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है। अब स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ही संचालित होंगे। पटना के डीएम डॉ. थियागराजन एस.एम. ने आदेश जारी कर कहा कि बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि बोर्ड और प्री-बोर्ड परीक्षाओं को इस आदेश से बाहर रखा गया है।

उत्तर प्रदेश में भी ठंड और कोहरे का असर साफ नजर आ रहा है। कई जिलों में दृश्यता बेहद कम होने और शीतलहर के चलते स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। अंबेडकरनगर में 20 दिसंबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। गोंडा और संभल में 19 और 20 दिसंबर को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। इसके अलावा कानपुर, कानपुर देहात, उरई और औरैया में भी 12वीं तक के स्कूल 20 दिसंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। कुछ जिलों में स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9 या 10 बजे से शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।

कुल मिलाकर ठंड और प्रदूषण ने शिक्षा व्यवस्था को चुनौती के सामने खड़ा कर दिया है। सरकार और प्रशासन बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए लगातार फैसले ले रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि स्थायी समाधान के लिए पर्यावरण सुधार और दीर्घकालिक नीतियों की जरूरत है।

Next Story