Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

उत्तर भारत में अभी नहीं जाने वाली सर्दी, इतने तारीख तक का अलर्ट! दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में बढ़ा दी गई छुट्टियां, जानें कब खुलेंगे स्कूल

Aryan
15 Jan 2026 6:04 PM IST
उत्तर भारत में अभी नहीं जाने वाली सर्दी, इतने तारीख तक का अलर्ट! दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में बढ़ा दी गई छुट्टियां, जानें कब खुलेंगे स्कूल
x
यूपी के कई जिलों में जिलाधिकारी स्तर पर निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, पंजाब सरकार ने स्कूलों को पूरी तरह बंद न करके समय सीमा बढ़ा दी।

नई दिल्ली। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप जारी है। गिरते तापमान और खतरनाक शीतलहर के मद्देनजर उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और पंजाब सहित कई राज्यों के प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। जानकारी के मुताबिक, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं, वहीं कुछ में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के लिहाज से यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

यूपी के कई जिलों में जिलाधिकारी के निर्देश पर स्कूल बंद

यूपी के कई जिलों में जिलाधिकारी स्तर पर निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, पंजाब सरकार ने स्कूलों को पूरी तरह बंद न करके समय सीमा बढ़ा दी। इससे बच्चे धूप निकलने के बाद घर से निकल सकेंगे। बता दें कि दिल्ली और आस-पास के शहरों में भी स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय को लेकर अभी स्पष्ट नहीं है। इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग ने नई गाइडलाइन्स जारी की हैं। अभिभावकों और छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे घर से निकलने से पहले स्कूल और स्थानीय प्रशासन का लेटेस्ट अपडेट देख लिया करें।

इन जिलों में 20 जनवरी छुट्टी घोषित

उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप सबसे अधिक है। इसलिए संभल जिले में DM ने कोहरे की स्थिति को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 16 और 17 जनवरी की छुट्टी का आदेश दिया है। इसके साथ ही यूपी के कई अन्य जिलों में छुट्टियां 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ जैसे शहरों में भी कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद रखी गई हैं, जबकि बड़ी कक्षाओं को समय में बदलाव किया गया है।

Next Story