
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- DELHI-NCR में शीतलहर...
DELHI-NCR में शीतलहर ने लोगों की समस्या बढ़ाई, कई जिलों के स्कूल की छुट्टियों को बढ़ाया गया

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में शीतलहर ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है। बढ़ती ठंड को लेकर कई जिलों के स्कूल की छुट्टियों को बढ़ाया गया है। शीतलहर के चलते गाजियाबाद समेत के इलाकों में कोहरे ने विजिबिलिटी कम की। सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर चलते हुए नजर आए। बढ़ते कोहरे ने वाहनों की रफ्तार को भी कम किया।
नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद
ठंड के चलते एनसीआर के कई इलाकों में स्कूलों का समय बदल गया है। कई जिलों के स्कूलों में छुट्टियां भी घोषित की गई हैं। शीतलहर को देखते हुए जनपद के सभी वार्डों के नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे। स्कूलों को छुट्टी का सर्कुलर जारी कर दिया गया है। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जो कड़ाके की ठंड और घना कोहरा झेल रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, राहुल पंवार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ठंड और गलन को देखते हुए स्कूलों में अवकाश को दो दिन और बढ़ा दिया गया है।
31 दिसंबर से 15 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था
पहले 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 17 जनवरी तक कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो भी स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरि है और ऐसे मौसम में उन्हें घर पर सुरक्षित रखना आवश्यक है।




