
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- कॉमेडियन भारती सिंह ने...
कॉमेडियन भारती सिंह ने छोटे बेटे का रखा यह नाम, मतलब जानकर कहेंगे वाह...

मुंबई। कॉमेडियन भारती सिंह ने पिछले साल के अंत में बेटे को जन्म दिया था। तबसे लेकर अब तक की हर छोटी-बड़ी डिटेल्स कॉमेडियन अपने व्लॉग के जरिए शेयर करती रहती हैं। अब बेटे के जन्म के लगभग एक महीने बाद भारती और हर्ष लिंबाचिया ने उसके नाम का खुलासा किया है। भारती और हर्ष ने अपने बेटे का नाम यशवीर रखा है।
यशवीर का मतलब
बता दें कि यशवीर (Yashveer) एक संस्कृत मूल का नाम है जिसका अर्थ है "शानदार नायक" या "यशस्वी बहादुर"। वहीं यह नाम दो शब्दों के मेल से बना है। यश: इसका अर्थ है गौरव, कीर्ति, प्रसिद्धि या सफलता जबकि वीर: इसका अर्थ है बहादुर, योद्धा या साहसी।
भारती और हर्ष अपने छोटे बेटे को प्यार से काजू बुलाते हैं
बता दें भारती और हर्ष अपने छोटे बेटे को प्यार से काजू बुलाते हैं। भारती ने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली की तस्वीरें शेयर कर छोटे बेटे के नाम का खुलासा किया। हालांकि, इस दौरान भारती ने अपने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया। भारती ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो काजू के नामकरण सेरेमनी की है। भारती ने जैसे ही काजू का नाम रिवील किया फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने उनके पोस्ट पर कॉमेंट की बौछार शुरू कर दी। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबिना दिलैक ने कॉमेडियन के बेटे के नाम को अति सुंदर बताया है।




