Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अगले हफ्ते में बंपर डिविडेंड देगी कंपनियां, करीब 100 कंपनियों ने रिकॉर्ड डेट तय की, निवेशकों की भरी झोली...

Aryan
7 Sept 2025 1:00 PM IST
अगले हफ्ते में बंपर डिविडेंड देगी कंपनियां, करीब 100 कंपनियों ने रिकॉर्ड डेट तय की, निवेशकों की भरी झोली...
x
केएसई लिमिटेड अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा प्रति शेयर पर 50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी

नई दिल्ली। शेयर बाजार में निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। आने वाले हफ्ते में कई कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने वाली है। सोमवार यानी 8 सितंबर से लेकर एक हफ्ते तक में 125 से अधिक लिस्टेड कंपनियां एक्स-डिविडेंड पर अपना कारोबार करेंगी। इनमें हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, सेल, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, फोर्स मोटर्स, इरकॉन इंटरनेशनल और बिड़ला कॉर्पोरेशन आदि के नाम नाम शामिल हैं।

8 सितंबर को डिविडेंड देंगी कंपनियां

एक ओर हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने जहां 1.05 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है, तो दूसरी ओर बिड़ला कॉर्पोरेशन 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 1 रुपये का डिविडेंड देगी और BLS ई-सर्विसेज, डिवजी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स, एचएफसीएल और इमामी जैसी दूसरी कंपनियां भी अपने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड देने जा रही हैं।

केएसई लिमिटेड सबसे ज्यादा शेयर पर फाइनल डिविडेंड देगी

इनमें से केएसई लिमिटेड अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा प्रति शेयर पर 50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी। इसके लिए 13 सितंबर, 2025 की तारीख तय की गई है। बता दें मनाली पेट्रोकेमिकल्स, आर एम ड्रिप एंड स्प्रिंकलर्स सिस्टम्स एवं लहर फुटवियर्स जैसी कंपनियां भी 8 सितंबर को अपने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड का भुगतान करेंगी।

9 सितंबर को भी कुछ कंपनियां डिविडेंड देंगी

9 सितंबर मतलब मंगलवार को अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने 0.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने वाली है। गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी। जबकि दिलीप बिल्डकॉन, फिल्ट्रा कंसल्टेंट्स, बेला कासा फैशन एंड रिटेल और भारत पर्यटन विकास निगम जैसी कंपनियों ने भी इस दिन फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 1.60 रुपये प्रति शेयर लाभांश पर भुगतान करने का ऐलान किया है, वहीं RBL बैंक और शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल्स भी इसी दिन डिविडेंड देने जा रही हैं। इन कंपनियों ने भी अपनी तारीख 9 सितंबर, 2025 का तय किया है।

10 सितंबर को डिविडेंड देने वाली कंपनियां

10 सितंबर को फोर्स मोटर्स प्रति शेयर पर 40 रुपये डिविडेंड देगी। गुजरात स्टेट पेट्रोनेट भी 5 रुपये के फाइनल डिविडेंड की लिस्ट में शामिल है। इस दिन डिविडेंड देने वाली दूसरी कंपनियों में एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स-2.20 रुपये, कैंपस एक्टिववियर- 0.30 रुपये एवं क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग-3 रुपये शामिल हैं। इन सभी ने रिकॉर्ड तारीख 10 सितंबर, 2025 तय की है।


Next Story