Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

CONG vs BJP: पीएम मोदी के खिलाफ हुई नारेबाजी पर प्रियंका गांधी ने बीजेपी को घेरा, कहा- मुझे समझ नहीं आ रहा इसके पीछे सरकार की मंशा क्या है?

Shilpi Narayan
15 Dec 2025 2:20 PM IST
CONG vs BJP: पीएम मोदी के खिलाफ हुई नारेबाजी पर प्रियंका गांधी ने बीजेपी को घेरा, कहा- मुझे समझ नहीं आ रहा इसके पीछे सरकार की मंशा क्या है?
x

नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस की रैली के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ हुई नारेबाजी को लेकर सियासत गर्म हो गया है। दरअसल अब प्रियंका गांधी ने इस पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैं वहीं मंच पर ही थी ऐसा कुछ नहीं हुआ था। हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी असल मुद्दे से भटकाने के लिए ये सब कर रही है।

असली मुद्दों पर चर्चा नहीं हो रही

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने MGNREGA का नाम बदले जाने पर कहा कि वे महात्मा गांधी का नाम क्यों हटा रहे हैं? वे इस देश के, इतिहास के और दुनिया के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा इसके पीछे इनकी (सरकार की) मंशा क्या है? सदन चल नहीं रहा। असली मुद्दों पर चर्चा नहीं हो रही। समय बर्बाद हो रहा है, और देश के संसाधन, जिनका इस्तेमाल इस सदन को चलाने के लिए होता है, वह बर्बाद हो रहे हैं क्योंकि हम किसी भी चीज़ पर चर्चा नहीं कर रहे हैं। वे (सत्ताधारी पार्टी) खुद ही बाधा डाल रहे हैं।

Next Story