
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- आर्थिक सर्वे पर पीएम...
आर्थिक सर्वे पर पीएम के बयान पर कांग्रेस ने किया हमला! जयराम रमेश ने कहा-देश को अपना वही पाखंडी संदेश देते हैं...

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के बजट सत्र पर उनकी टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस ने हमला बोला। कांग्रेस का कहना है कि वे प्रत्येक सत्र की शुरुआत से पहले "देश को अपना वही पाखंडी संदेश" देते हैं। आज का प्रदर्शन इसी कड़ी का हिस्सा है। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय मुद्दों पर विपक्ष को विश्वास में लेने के लिए सर्वदलीय बैठकें नहीं बुलाएंगे और न ही उनकी अध्यक्षता करेंगे।
अचानक अंतिम समय में विधेयक पेश करवाएंगे
बता दें कि इस दौरान रमेश ने दावा किया कि वह अचानक अंतिम समय में विधेयक पेश करवाएंगे और आवश्यक विधायी जांच के बिना उन्हें संसद से पारित करवा देंगे। उन्होंने आगे कहा कि मोदी संसद में बैठकर विपक्षी नेताओं की चिंताओं का जवाब नहीं देंगे, बल्कि दोनों सदनों में चुनावी रैलियों में भाषण देंगे।
आज का प्रदर्शन इसी श्रृंखला का हिस्सा है
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि "प्रत्येक सत्र की शुरुआत से पहले, वह संसद को पृष्ठभूमि बनाकर अपना वही पाखंड से भरा 'देश के नाम संदेश' देंगे। आज का प्रदर्शन इसी श्रृंखला का हिस्सा है।




