Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'Nepo Kid' और GEN-Z पर कांग्रेस नेता के पोस्ट से सियासी उफान! बीजेपी ने राहुल गांधी से जोड़ा, मनीष तिवारी ने दी सफाई

Shilpi Narayan
23 Sept 2025 4:47 PM IST
Nepo Kid और GEN-Z पर कांग्रेस नेता के पोस्ट से सियासी उफान! बीजेपी ने राहुल गांधी से जोड़ा, मनीष तिवारी ने दी सफाई
x

नई दिल्ली। कई एशियाई देशों में मची राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। उनके पोस्ट के बाद सियासी हंगामा शुरू हो गया है। यहां तक कि बीजेपी उनपर हमलावर है। साथ ही बीजेपी ने उनके बयान को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमले के रूप में जोड़ दिया। मनीष तिवारी ने वंशवाद वाली राजनीति के खिलाफ बढ़ते गुस्से की तरफ इशारा किया।

जनरेशन X, Y, Z को अब किसी का विशेषाधिकार स्वीकार्य नहीं है

बता दें कि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जनरेशन X, Y, Z को अब किसी का विशेषाधिकार स्वीकार्य नहीं है। जुलाई 2023 में श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, जुलाई 2024 में बांग्लादेश में शेख हसीना, सितंबर 2025 में नेपाल में केपी शर्मा ओली और फिलीपींस में फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों ने इन पर अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ट्रेंड्स ने वंशवाद को ध्वस्त किया किया है या फिर चुनौती दे रहे हैं।

सबसे बड़े 'Nepo Kid' राहुल गांधी

बीजेपी ने उनके बयान को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जोड़ दिया। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि G-23 बागी गुट के सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी भारतीय राजनीति के सबसे बड़े 'Nepo Kid' राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि GEN Z को तो छोड़िए कांग्रेस के अपने दिग्गज भी उनकी राजनीति से तंग आ चुके हैं। अब विद्रोह अंदर से ही है।

मैं बस यही चाहता हूं कि कुछ लोग जिंदगी में आगे बढ़ें

हालांकि अमित मालवीय को जवाब देते हुए मनीष तिवारी ने अपने पोस्ट में कहा कि मैं बस यही चाहता हूं कि कुछ लोग जिंदगी में आगे बढ़ें। इस बहस को कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीतिक घमासान तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए, बल्कि दक्षिण और पूर्वी एशिया के बड़े घटनाक्रमों पर जोर दिया जाना चाहिए। इन जगहों पर जो कुछ हो रहा है, उसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ रहे हैं। वहीं राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि देश के GEN-Z संविधान की रक्षा करेंगे, जिसके बाद से बीजेपी कांग्रेस हमलावर है।

Next Story