Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वाराणसी में विकास कार्य को भी कांग्रेस के लोग बदनाम करने की कर रहे हैं कोशिश: सीएम योगी

Shilpi Narayan
17 Jan 2026 6:00 PM IST
वाराणसी में विकास कार्य को भी कांग्रेस के लोग बदनाम करने की कर रहे हैं कोशिश: सीएम योगी
x

वाराणसी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी में कहा कि काशी के खिलाफ लगातार साजिश रची जा रही है। लेकिन काशी के भौतिक विकास का संरक्षण किया जा रहा है। कुछ लोगों ने इसे बदनाम करने की फिरौती ली है। फिर भी यहां का तेजी से विकास किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने काशी में चल रहे विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस की आलोचनाओं पर जवाब भी दिया।

AI वीडियो बनाकर गुमराह करने की कोशिश

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा जो दुष्प्रचार किया जा रहा है। AI वीडियो बनाकर गुमराह करने की कोशिश हो रही है। सनातन की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हर कोई जानता है कि मणिकर्णिका में जो मंदिर हैं, वे इस प्रोजेक्ट के संरक्षण का हिस्सा बनेंगे क्योंकि घाट इसके बाद बनने हैं इसलिए वे सभी मंदिर इससे संरक्षित होंगे। वहीं कांग्रेस की आलोचना पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि काशी में 2 घाट हैं मणिकर्निका और हरिशचंद्र घाट, जहां कोई भी अपनों को अंतिम समय में विदाई सम्मानजनक तरीके से देना चाहता है। उसके लिए जब कोई विकास कार्य शुरू होता है और वो भी सरकारी पैसे से नहीं।

कांग्रेस के लोग बदनाम करने की कर रहे हैं कोशिश

ऐसे में विकास कार्य को भी कांग्रेस के लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार इस बात को लेकर प्रतिबद्ध है कि धार्मिक संस्कारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए निरंतरता और गरिमा को बनाए रखी जाए। सीएम योगी ने कहा कि अंतिम संस्कार के लिए आए हुए लोगों को उचित सुविधा मिले, सुरक्षा मिले और उनके परिजन को गरिमामयी विदाई मिले, सरकार इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसी के लिए ही ये काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि शवदाह के दौरान या उसके बाद राख गंगा जी में ना जाए। इससे गंगा का बीओडी और सीओडी दोनों ही बढ़ता है। इस बात का ध्यान रखा गया है, साथ ही डोम समाज अंतिम संस्कार को पूरा कराता है उनके सम्मान में कोई कमी ना आए इसलिए ये विकास कार्य कराया जा रहा है।

हर भारतवासी अपार श्रद्धा का भाव रखता है

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “काशी अविनाशी है। काशी को लेकर हर भारतवासी अपार श्रद्धा का भाव रखता है, लेकिन स्वतंत्र भारत में काशी को जो सम्मान मिलना चाहिए था उस समग्र विकास के कार्यक्रम को वो महत्व नहीं मिला जो आजादी के तत्काल बाद मिलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पिछले 11-11.5 साल के अंदर काशी एक बार फिर से अपने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करते हुए उनका संवर्धन भी कर रहा है और भौतिक विकास के कार्यों के माध्यम से नई ऊंचाई को भी प्राप्त कर रहा है। गंगा के जलस्तर को बनाए रखने की सरकार की अहमियत पर सीएम योगी ने कहा कि गंगा नदी के जलस्तर को ध्यान में रख कर शवदाह प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं। साथ ही प्रतीक्षालय, लकड़ी भंडारण, शौचालय, रैम्प, ड्रेनेज और वेस्ट मैनेजमेंट जैसी व्यवस्था की जा रही है।

Next Story