
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- हेराल्ड केस में...
हेराल्ड केस में कांग्रेस का हंगामा, हिरासत में लिए गए 100 से अधिक कांग्रेस सांसद

नई दिल्ली। दिसंबर 2025 में नेशनल हेराल्ड मामले में आए अदालती फैसले के बाद कांग्रेस सांसद संसद परिसर में जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन परिसर के भीतर 'मकर द्वार' की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस का यह प्रदर्शन कई राज्यों में हुआ। जिनमें अहमदाबाद, लखनऊ शामिल है। वहीं बता दें कि इस पूरे मामले में 100 से अधिक कांग्रेस सांसदों को हिरासत में लिया गया है।
नारेबाजी और मांगें
सांसदों ने 'सत्यमेव जयते' के बैनर और तख्तियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।
क्या था अदालत का फैसला
16 दिसंबर, 2025 को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया, जिससे सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली।




