Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शशि थरूर को केरल के मुख्यमंत्री के लिए उपयुक्त बताए जाने वाले सर्वे पर छिड़ा विवाद! जानें क्या बोले मुरलीधरन

Aryan
11 July 2025 1:54 PM IST
शशि थरूर को केरल के मुख्यमंत्री के लिए उपयुक्त बताए जाने वाले सर्वे पर छिड़ा विवाद! जानें क्या बोले मुरलीधरन
x
शशि थरूर ने इशारों-इशारों में सीएम बनने की इच्छा जाहिर की

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के द्वारा हाल ही में एक सर्वे शेयर किया गया था, सर्वे के अनुसार उनको केरल के मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया। इस बात लेकर राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। गौरतलब है थरूर ने इशारों-इशारों में सीएम बनने की इच्छा जाहिर की जिसपर कांग्रेस के पूर्व सांसद मुरलीधरन ने निशाना साधा।

मुरलीधरन ने शशि थरूर की एक्स पोस्ट पर दी प्रतिक्रिया

मुरलीधरन ने शशि थरूर की एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सर्वे में भले ही कोई और आगे चल रहा हो, लेकिन अगर 2026 के विधानसभा चुनाव में यूडीएफ सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री यूडीएफ से ही होगा। हमारा लक्ष्य चुनाव जीतना है। हमें ऐसे अनावश्यक विवादों में तनिक भी दिलचस्पी नहीं है। इतना ही नहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने खुद की पार्टी के नेता पर तंज कसते हुए कहा कि पहले शशि थरूर को ये तय करना चाहिए कि वो कौन सी पार्टी में हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस से केरल में कई वरिष्ठ नेता हैं, जिन पर मुख्यमंत्री पद के लिए विचार किया जा सकता है, सर्वेक्षण ही कफी नहीं। मुरलीधरन ने कहा कि पार्टी अपने नियमों के अनुसार निर्णय लेगी कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ?

कांग्रेस पार्टी और शशि थरूर के बीच खींचातानी

आपको बता दें मुरलीधरन का ये बयान तब आया है जब कांग्रेस पार्टी और शशि थरूर के बीच तनातनी चल रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर का शशि थरूर ने खुलकर समर्थन किया था और उनको सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेशों में भेजा गया था। कई मौकों पर शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की है, जो पार्टी को रास नहीं आई।

सर्वे की समीक्षा

एक प्राइवेट एजेंसी के द्वारा सर्वे कराया गया, जिसमें 28.3 प्रतिशत लोगों का मानना है कि शशि थरूर राज्य का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त नेता हैं। थरूर ने इस सर्वे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया और एक हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाई। बता दें कि केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। सीएम पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार का कार्यकाल पूरा होने वाला है।


Next Story