Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Coronavirus returns: दिल्ली, मुंबई और केरल में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी, अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश

DeskNoida
24 May 2025 11:40 PM IST
Coronavirus returns: दिल्ली, मुंबई और केरल में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी, अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश
x
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर मामले मामूली हैं और किसी गंभीर स्थिति की खबर नहीं है। अभी तक किसी भी मरीज की मौत की सूचना नहीं मिली है।




देश के कई शहरी इलाकों में कोविड-19 के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों में नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। खासतौर पर दिल्ली में तीन साल बाद 23 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर मामले मामूली हैं और किसी गंभीर स्थिति की खबर नहीं है। अभी तक किसी भी मरीज की मौत की सूचना नहीं मिली है।

दक्षिण एशिया में कोविड मामलों की यह बढ़ोतरी JN.1 वैरिएंट की वजह से हो सकती है, जो ओमिक्रोन का एक उप-संस्करण है। विशेषज्ञों के अनुसार यह वैरिएंट फिलहाल ज्यादा सक्रिय है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे ‘चिंता का वैरिएंट’ घोषित नहीं किया है।

संक्रमण के लक्षण हल्के होते हैं और मरीज चार दिनों के भीतर ठीक हो जाते हैं। इनमें बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द, थकान और कमजोरी जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं।

दिल्ली में नए मामलों के सामने आने के बाद अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, टेस्टिंग किट और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, यह वैरिएंट सामान्य फ्लू जैसा ही है।

दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों से कहा है कि वे हर दिन इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणों (ILI) और गंभीर श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों की रिपोर्ट स्वास्थ्य डेटा प्लेटफॉर्म पर अपलोड करें।

एनसीआर क्षेत्र के नोएडा और गाजियाबाद में भी मामले दर्ज हुए हैं। नोएडा में इस लहर का पहला मरीज 55 वर्षीय महिला पाई गई है, जबकि गाजियाबाद में अब तक चार मामले सामने आए हैं।

केरल में मई महीने में सबसे अधिक 273 मामले सामने आए हैं। वहां सभी अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है और खांसी या सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों वाले लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है।

कर्नाटक में भी मामूली बढ़ोतरी देखी गई है, जहां 35 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें होस्कोटे का एक नौ महीने का बच्चा भी शामिल है। जिनमें गंभीर लक्षण हैं, उन्हें जांच कराने की सलाह दी गई है।

मुंबई में मई महीने में अब तक 95 मामले सामने आ चुके हैं, जो महाराष्ट्र में सबसे अधिक हैं। इनमें से केवल 16 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बीएमसी ने सभी अस्पतालों को SARI लक्षण वाले मरीजों की कोविड जांच करने को कहा है।

ठाणे में बीते तीन दिनों में 10 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी केंद्रों पर दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखने की जानकारी दी है।

हालांकि आंध्र प्रदेश में कोई बड़ी वृद्धि नहीं देखी गई है, लेकिन राज्य सरकार ने अस्पतालों को वैक्सीन, पीपीई किट और मास्क का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं। विदेश से लौटने वाले यात्रियों को, विशेष रूप से एशियाई देशों से आने वालों को, जांच कराने की सलाह दी गई है।

Next Story