
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सीपी राधाकृष्णन कल...
सीपी राधाकृष्णन कल लेंगे उपराष्ट्रपति पद का शपथ, महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा...

नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है। सीपी राधाकृष्णन ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। आचार्य देवव्रत गुजरात के साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल के कार्यभार की जिम्मेदारी उठाएंगे।
कल होगा शपथ ग्रहण
सीपी राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण कल यानी 12 सितंबर को होगा। राष्ट्रपति भवन की तरफ से ये जानकारी साझा की गई है। बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 मत प्राप्त हुए हैं। इस शानदार जीत के साथ अब राधाकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति का कार्यभार की जिम्मेदारी लेंगे।
कुल 768 सांसदों ने डाला था वोट
चुनाव आयोग के अनुसार उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल मतदताओं की संख्या 788 थी। इसमें 7 पद खाली रहने की वजह से प्रभावी मतदाता संख्या 781 थी। उपराष्ट्रपति चुनाव में में 768 सांसदों ने वोट डाला और 13 सदस्य अनुपस्थित थे। एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को 452 मत प्राप्त हुए जबकि विपक्षी इंडिया ब्लॉक के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले थे।