
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पागल प्रेम: दो बच्चों...
पागल प्रेम: दो बच्चों की मां का 14 साल छोटे युवक पर आया दिल! दिवाली की रात दोनों ने दे दी जान, पढ़कर हो जाएंगे हैरान

बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले से दिल दहला देने वाला एक प्रेम प्रसंग का मामला आया है। यह मामला एक शादीशुदा औरत आरती का है, जो कि एक अन्य युवक के प्रेम में डूब गई थी। लेकिन समाज इस रिश्ते को कतई स्वीकार करने को तैयार नहीं था। आरती की उम्र 33 साल और उसके प्रेमी ललित की उम्र 19 वर्ष थी। बता दें कि दोनों लोग बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के निवासी थे। दरअसल दिवाली की रात इस जोड़े ने अपनी जान दे दी।
दिवाली की रात बदली मातम में
इस घटना से आरती और ललित के घर में दिवाली की रात मातम में बदल गई है। दरअसल किरतपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में एक प्रेमी जोड़े ने समाज की बंदिशों तोड़कर जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब पूरा गांव दिवाली की रोशनी में नहा रहा था, तो दोनों घर से निकल गांव के बाहर जाकर जहर पी लिया। इस बात का गांव वालों को जैसे पता चला तो फौरन दोनों अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में उपचार के दौरान ही दोनों ने आखिरी सांस ली।
जीते जी न मिल सके तो मरकर जरूर मिलेंगे
जानकारी के मुताबिक, दोनों ने मरने से पहले कहा था कि जीते जी नहीं मिल सके तो मरकर जरूर मिलेंगे। इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों एक बार पहले भी घर से भाग थे। उसके बाद गांव वालों ने बहुत समझाया और दोनों का अलग कर दिया था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।