
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- धनबाद के केंदुआडीह खनन...
धनबाद के केंदुआडीह खनन क्षेत्र में जहरीली गैस रिसाव से संकट, दो महिलाओं की मौत, लोगों में दहशत का माहौल...

धनबाद। धनबाद जिले के केंदुआडीह खनन एरिया में जहरीली गैस का खतरनाक संकट छाया हुआ है। दरअसल क्षेत्र के तीन प्रमुख स्थानों जीएम बंगाल के पास, नया डेरा नंबर-1 गेट और केंदुआ नंबर-5 से लगातार गैस का रिसाव हो रहा है। इस संकट से छह हजार से अधिक आबादी प्रभावित हो रही है, गैस रिसाव बढ़ने से दहशत फैल गई है। अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग सिरदर्द, घबराहट और बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पतालों में भर्ती हैं। हालात बिगड़ने पर कई परिवार सुरक्षित जगहों की ओर पलायन कर रहे हैं।
बीसीसीएल के सीओ विकास आनंद ने दी जानकारी
बीसीसीएल के सीओ विकास आनंद ने जानकारी देते हुए कहा कि गैस रोकने के लिए तकनीकी प्रयास जारी हैं और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि रिसाव की तीव्रता पहले की तुलना में कम हुई है।
वैज्ञानिक टीम गैस की प्रकृति जांच रही है
वहीं, धनबाद के डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि वैज्ञानिक टीम गैस की प्रकृति जांच रही है। रिसाव वाले क्षेत्रों में मिट्टी भराई का काम चल रहा है और लोगों को घर खाली करने की अपील की जा रही है। फिलहाल प्रभावित परिवारों को ओल्ड बंगला परिसर में रखा गया है और तीन एंबुलेंस स्टैंडबाय में तैनात हैं। डीसी ने पुष्टि की कि कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव हो रहा है।
इधर, ग्रामीणों ने बीसीसीएल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनके अनुसार जमीन के नीचे वर्षों से धधकती आग के बावजूद समय रहते कदम नहीं उठाए गए। ग्रामीणों ने स्थायी पुनर्वास और रोजगार की मांग की है।




