Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

उधमपुर में सीआरपीएफ की बस खाई में गिरी, दो जवानों की मौत, 12 अन्य घायल

Shilpi Narayan
7 Aug 2025 11:45 AM IST
उधमपुर में सीआरपीएफ की बस खाई में गिरी, दो जवानों की मौत, 12 अन्य घायल
x

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में कंडवा के पास एक सीआरपीएफ वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए हैं। सेना की बस खाई में गिर गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया और सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। कहा जा रहा है कि बस में 23 जवान सवार थे।

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

बता दें कि केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि उधमपुर के कंदवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक वाहन के सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर सुनकर व्यथित हूं। वाहन में सीआरपीएफ के कई बहादुर जवान सवार थे। मैंने अभी-अभी डीसी सलोनी राय से बात की है, जो व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रही हैं और मुझे अपडेट दे रही हैं। बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए हैं। स्थानीय लोग स्वेच्छा से मदद के लिए आगे आए हैं। हर संभव मदद सुनिश्चित की जा रही है।

Next Story