Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में मचा कोहराम! घंटेभर में 3587 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

Anjali Tyagi
1 Dec 2025 4:40 PM IST
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में मचा कोहराम! घंटेभर में 3587 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान
x

नई दिल्ली। आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में एक बार फिर भारी गिरावट (क्रैश) देखने को मिली है, जिससे निवेशकों में भगदड़ मच गई है। बताया गया कि एक घंटे के भीतर ₹3587 करोड़ रुपये (या संभवतः एक अलग मुद्रा में एक बड़ी राशि) का नुकसान हुआ है। न सिर्फ बिटकॉइन, बल्कि दुनिया की टॉप-10 क्रिप्टोकरेंस में बड़ी गिरावट आई और रिपोर्ट की मानें तो घंटेभर में सैकड़ों मिलियन डॉलर साफ हो गए।

भारी नुकसान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अचानक आई गिरावट के कारण सिर्फ एक घंटे के भीतर लगभग 400 मिलियन डॉलर (लगभग ₹3587 करोड़ रुपये से अधिक) मूल्य की लॉन्ग पोजीशन (long positions) खत्म हो गईं या लिक्विडेट हो गईं। बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत महज दो घंटे में 5,000 डॉलर से अधिक गिर गई। केवल बिटकॉइन ही नहीं, बल्कि एथेरियम (Ethereum), सोलाना (Solana) सहित अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस महीने (दिसंबर की शुरुआत) की शुरुआत क्रिप्टो मार्केट के लिए अच्छी नहीं रही, बिटकॉइन 6% तक गिर गया।

Top-10 क्रिप्टो टोकन भी बिखरे

बिटकॉइन में तगड़ी गिरावट (Bitcoin Crash) का असर दूसरी क्रिप्टोकरेंसियों पर भी देखने को मिला है। दुनिया के Top-१० क्रिप्टो टोकन में शामिल एथेरियम (Ethereum), रिपल (Ripple), बीएनबी (BNB), सोलाना (Solana) और डॉगकॉइन (Dogecoin) में 5-8 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा Zcash 24 घंटों में 22% तक फिसल गया। एथाना (Ethana), डैश (Dash), कुकॉइन (Kucoin), इंजेक्टिव (Injective), स्टार्कनेट (Starknet), पुडगी (Pudgy) और आवे इस दौरान 12-15 फीसदी तक फिसल गए।

गिरावट के क्या हैं संभावित कारण

बता दें कि विशेषज्ञों ने इस गिरावट के पीछे कई संभावित कारण बताए हैं। उन्होंने कहा कि सप्ताहांत (वीकेंड) में लीवरेज (उत्तोलन) में लगातार गिरावट को एक कारण माना जा सकता है। कुछ रिपोर्टों में यह भी सुझाव दिया गया है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के आने वाले बयानों को लेकर बाजार सतर्क मोड में था, जिससे बिकवाली का दबाव बना। साथ ही एक रिपोर्ट ने सुझाव दिया कि Yearn के yETH हैक ने बाजार में खलबली मचा दी। क्रिप्टो बाजार अपनी अत्यधिक अस्थिरता (volatility) के लिए जाना जाता है, और ऐसी अचानक व बड़ी गिरावटें असामान्य नहीं हैं।

Next Story