Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई सीडब्ल्यूसी बैठक, कहा-पहलगाम हमले पर स्थिति से निपटने की कोई स्पष्ट रणनीति नहीं

Varta24 Desk
2 May 2025 7:49 PM IST
मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई सीडब्ल्यूसी बैठक, कहा-पहलगाम हमले पर स्थिति से निपटने की कोई स्पष्ट रणनीति नहीं
x

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में आज पहलगाम आतंकी हमले और केंद्र सरकार की ओर से किए गए जाति जनगणना के ऐलान पर चर्चा की गई। बता दें कि इस बैठक में कांग्रेस प्रमुख खरगे ने कहा कि केंद्र के पास पहलगाम आतंकी हमले के बाद की स्थिति से निपटने की कोई स्पष्ट रणनीति नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है।

केंद्र की तरफ से कोई स्पष्ट रणनीति नहीं आई सामने

दरअसल, खरगे ने आगे कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के दबाव और सच्चाई से उठाए गए मुद्दों के कारण सरकार को झुकना पड़ा। उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने फिर साबित कर दिया कि अगर हम ईमानदारी से जनता के मुद्दे उठाते हैं, तो सरकार को झुकना ही पड़ता है। उन्होंने कहा कि पिछली सीडब्ल्यूसी बैठक में कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार को हरसंभव समर्थन देने की बात कही थी, लेकिन हमले के कई दिन बाद भी केंद्र की तरफ से कोई स्पष्ट रणनीति सामने नहीं आई।

बैठक में दो प्रस्ताव किए जा सकते हैं पारित

मिली जानकारी के अनुसार, सीडब्ल्यूसी की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए जा सकते हैं। पहले प्रस्ताव में पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की जा सकती है। दूसरे प्रस्ताव में जल्द जाति जनगणना के लिए धन आवंटन की मांग की जा सकती है।

बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने की

वहीं इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की। इसमें पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अजय माकन समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

Next Story