Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आंध्र से ओडिशा तक चक्रवात 'मोंथा' का रेड अलर्ट! दिखा असर हुई भारी बारिश, स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी, कई ट्रेनें रद्द

Anjali Tyagi
28 Oct 2025 10:52 AM IST
आंध्र से ओडिशा तक चक्रवात मोंथा का रेड अलर्ट! दिखा असर हुई भारी बारिश, स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी, कई ट्रेनें रद्द
x
आंध्र प्रदेश में मोंथा की अधिकतम गति 90-100 किमी प्रति घंटा होगी। चक्रवात अभी चेन्नई से 420 किलोमीटर, विशाखापत्तनम से 500 किलोमीटर और काकीनाडा से 450 किलोमीटर दूर है। तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं।

अमरावती। चक्रवाती तूफान मोंथा आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है। जिसके चलते आज इसके मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के पास टकराने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित मोंथा पिछले 6 घंटों के दौरान लगभग 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा रहा है।

मोंथा के कारण भारी बारिश

बता दें कि चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में भारी बारिश हुई है। एनडीआरएफ टीम प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही है और चेतावनी भी जारी की है।

स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी

तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते प्रशासन ने आज स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है. चेंगलपट्टू और कडलूर जिलों में लगातार बारिश और निचले इलाकों में जलभराव को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

ट्रैवल एडवाइजरी जारी

दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि चक्रवात 'मोंथा' को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के हित में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। पूर्वी तट रेलवे ने तटीय आंध्र से चलने वाली या वहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है. ये ट्रेनें 27 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को रवाना होने वाली थीं।

NDRF की 22 टीमें हुई तैनात

सरकार ने सर्तकता दिकाते हुए प्रभावित होने वाले सभी पांच राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की 22 टीमें तैनात की हैं। वहीं समुद्र के अशांत होने और ऊंची लहरों की संभावना को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

ओडिशा में रेड अलर्ट जारी

बता दें कि आठ दक्षिणी जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। चक्रवात के मार्ग बदलने की स्थिति में सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है।

पीएम मोदी ने की सीएम से बात

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री नायडू ने अधिकारियों को तटीय इलाकों में सतर्क रहने और राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

Next Story