
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दही-चूड़ा ने रिश्तों...
दही-चूड़ा ने रिश्तों में लगा दी आग! तेजप्रताप ने भोज में नहीं पहुंचने पर तेजस्वी को क्या-क्या न सुना दिया...

पटना। बिहार में दही-चूड़ा भोज को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। दरअसल, आज लालू के बड़े लाल ने दही चूरा भोज का आयोजन किया था। जिसमें लालू यादव सहित बिहार के कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे। लेकिन तेजप्रताप की भोज में उनके छोटे भाई तेजस्वी शामिल नहीं हुए। वहीं अब इस मामले में तेजप्रताप का बड़ा बयान सामने आया है।
तेजस्वी को जयचंद ने घेर रखा होगा
जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव का जिक्र कर कहा कि उनसे कहना चाहते हैं कि वो आरजेडी का विलय इस पार्टी में कर दें। उन्होंने कहा कि लालू यादव की ओरिजनल पार्टी जनशक्ति जनता दल है। इतना ही नहीं, दही-चूड़ा भोज में तेजस्वी यादव के शामिल न होने पर उन्होंने कहा कि वो नहीं आए, हो सकता है कि उन्हें जयचंद ने घेर रखा होगा।
सीएम नीतीश कुमार को भी कार्ड भिजवाया था
अपने पिता लालू यादव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिता आ गए, उससे बड़ा कुछ नहीं है। उनका आशीर्वाद मिल गया। उन्होंने कहा कि कल तेजस्वी यादव को हम निमंत्रण देने गए । सत्ता पक्ष और विपक्ष सब को हमने अपने चूड़ा दही भोज पर आमंत्रित आज किया था। सीएम नीतीश कुमार को भी कार्ड भिजवाया था। सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोगों ने आकर आशीर्वाद दिया।
बीजेपी सहित कई दलों से ऑफर- तेजप्रताप यादव
तेजप्रताप यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी सहित कई दलों से ऑफर हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद तय करेंगे कि आगे क्या करना है। पूर्व विधायक ने कहा कि जो बिहार का हित करेगा, जनता के लिये काम करेगा, हमारी पार्टी जन शक्ति दल उसका साथ देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी उम्मीदवार उतारेगी। दिल्ली में एमसीडी का चुनाव और बिहार में इस साल विधानपरिषद चुनाव में भी उतरने का ऐलान किया। वहीं आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल का गठन किया था।




