Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बेटी पर चढ़ गया 'भूत', दबा दी छाती हो गई मौत, कोर्ट ने मां और बड़ी बेटी को इतने साल की सजा सुनाई

Anjali Tyagi
3 Jan 2026 8:30 PM IST
बेटी पर चढ़ गया भूत, दबा दी छाती हो गई मौत, कोर्ट ने मां और बड़ी बेटी को इतने साल की सजा सुनाई
x

नई दिल्ली। चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के शेन्ज़ेन शहर में अंधविश्वास का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल दक्षिणी चीन की एक अदालत ने अपनी ही बेटी की जान लेने वाली एक मां और बड़ी बेटी को कोर्ट ने सजा सुनाई है बता दें कि महिला पर भूत भगाने की रस्म निभाते समय गलती से अपनी बेटी को मार डालने का आरोप है। अदालत ने जुलाई में ली नाम की एक महिला को 3 साल जेल की सजा सुनाई, जिसे बाद में 4 साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया। महिला की बड़ी बेटी को भी सजा सुनाई गई थी।

घटना का विवरण

दिसंबर 2023 में ली की छोटी बेटी ने दावा किया कि उस पर किसी दुष्ट आत्मा का साया है। इस भूत को भगाने के लिए मां और बड़ी बहन ने घर पर ही एक अनुष्ठान शुरू किया। अनुष्ठान के दौरान लड़की की छाती को ज़ोर से दबाया गया और उल्टी करवाने के लिए उसके गले में पानी डाला गया। अगली सुबह वह अपने बिस्तर पर मृत पाई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में पाया गया कि उसकी मौत छाती दबने और दम घुटने के कारण हुई थी।

अदालत का फैसला

जुलाई 2025 में शेन्ज़ेन की एक अदालत ने मां और बड़ी बेटी को लापरवाही से हत्या का दोषी पाया। कोर्ट ने दोनों को 3 साल की जेल की सजा सुनाई। हालांकि, उनकी सजा को 4 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है, जिसका मतलब है कि यदि वे इस अवधि के दौरान कोई अन्य अपराध नहीं करती हैं, तो उन्हें जेल नहीं जाना होगा। जांच में सामने आया कि यह परिवार लंबे समय से 'टेलीपैथी' और आध्यात्मिक 'दवाओं' जैसे अंधविश्वासों में लिप्त था।

Next Story