
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- जानलेवा बारिश: पांच...
जानलेवा बारिश: पांच लोगों से भरी कार नाले में गिरी, दो के शव बरामद

उदयपुर। उदयपुर में पांच लोगों से भरी कार नाले में गिरने का मामला सामने आया है। इस घटना में कार सवार दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं एक युवक लापता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दो को सुरक्षित बचाया है।
कार में पांच लोग सवार थे, पांचवें की तलाश जारी
राजस्थान के उदयपुर खेरवाड़ा इलाके में एक कार नाले में गिर गई। इसमें पांच लोग सवार थे। दो लोग बच गए, जबकि तीन लापता हैं। देर रात दो लापता लोगों के शव बरामद हुए। खेरवाड़ा के थानाधिकारी दलपत सिंह ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि ये हादसा खेरवाड़ा इलाके में हुई है। तीन लोग नाले में लापता हो गए थे। इसके बाद छानबीन के बाद दो लापता लोगों का शव मिला है जबकि एक लापता शख्स अब भी नहीं ढूंढा जा सका है।
चार दिनों से हो रही भारी वर्षा, नदी-नाले उफान पर
राजस्थान में पिछले चार दिनों से हो रही भारी वर्षा ने किसानों, आमजन और सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई गांवों और शहरों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। शहरों के नदी-नाले अपने उफान पर हैं। पुलिस का कहना है कि घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। बरामद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।