Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पुण्यतिथि: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को दिल्ली में राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, ये प्रमुख नेता रहे मौजूद

Aryan
16 Aug 2025 9:48 AM IST
पुण्यतिथि: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को दिल्ली में राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, ये प्रमुख नेता रहे मौजूद
x
प्रधानमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल की याद दिलाई

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भारत रत्न की पुण्यतिथि पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वह अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सदैव अटल स्मारक पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।

मार्च 2015 में उन्हें भारत रत्न प्रदान किया गया

अटल बिहारी वाजपेयी 16 से 31 मार्च 1996 और फिर 19 मार्च 1998 से 13 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। मार्च 2015 में उन्हें भारत रत्न प्रदान किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 16 अगस्त 2018 को 93 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Next Story