Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

संदिग्ध हालत में मिला युवक का सड़ा-गला शव मिला, दिल्ली पुलिस का ये है अनुमान

DeskNoida
4 May 2025 3:00 AM IST
संदिग्ध हालत में मिला युवक का सड़ा-गला शव मिला, दिल्ली पुलिस का ये है अनुमान
x
शुभ्रता घोष चौधरी के रूप में हुई है, जो 2023 से एक पीआर कंपनी में काम कर रहा था। इससे पहले वह दो साल तक एक मीडिया हाउस में भी कार्यरत रहा।


दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक 32 वर्षीय युवक का सड़ा-गला शव उसके किराये के मकान से बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक युवक की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

मृतक की पहचान शुभ्रता घोष चौधरी के रूप में हुई है, जो 2023 से एक पीआर कंपनी में काम कर रहा था। इससे पहले वह दो साल तक एक मीडिया हाउस में भी कार्यरत रहा। पुलिस ने बताया कि वह कोलकाता से था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मां का निधन पहले ही कैंसर से हो चुका था और पिता की मौत कोविड महामारी के दौरान हुई थी।

शुभ्रता दिल्ली में कक्षा 11 से ही रह रहा था। मामला तब सामने आया जब उसके एक रिश्तेदार को उस कंपनी से फोन आया, जहां वह काम करता था। कंपनी ने बताया कि वह 25 अप्रैल से ऑफिस नहीं आ रहा है और उसका फोन भी बंद है।

इसके बाद शुक्रवार को उसकी बहन ने पुलिस को सूचना दी कि वह कई दिनों से लापता है। जब पुलिस टीम उसके घर पहुंची, तो उसका रिश्तेदार पहले से ही वहां मौजूद था।

घर अंदर से बंद था। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो शव कमरे की फर्श पर पड़ा मिला। शव बुरी तरह सड़ चुका था। पुलिस ने बताया कि पहली नजर में किसी तरह की साजिश के संकेत नहीं मिले हैं।

परिवार के सदस्य ने बताया कि वह काम के तनाव में था और उसे हफ्ते के अंत में भी ऑफिस बुलाया जाता था, जबकि कंपनी में पांच दिन काम करने का नियम था।

उसकी बहन ने बताया कि वह शांत और संवेदनशील स्वभाव का था। हाल ही में उसने सोशल मीडिया पर लिखा था, "आत्मप्रेरणा तभी काम करती है जब बाहरी चीजें उसे बिगाड़ने न दें," जिससे उसकी मानसिक स्थिति को लेकर चिंता जताई जा रही थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Next Story