Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली के दयालपुर में मकान से मिला सड़ा-गला शव, किरायेदार लापता

DeskNoida
12 Aug 2025 11:20 PM IST
दिल्ली के दयालपुर में मकान से मिला सड़ा-गला शव, किरायेदार लापता
x
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि इमारत की पहली मंजिल पर बने एक बंद रसोईघर से तेज बदबू आ रही है। दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर वहां एक पुरुष का सड़ा-गला शव मिला।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में मंगलवार को एक घर से सड़ा-गला शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 1:42 बजे दयालपुर थाने में एक कॉल आई, जिसमें नई चौहानपुर की माता वाली गली में एक कमरे से खून बहने की सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि इमारत की पहली मंजिल पर बने एक बंद रसोईघर से तेज बदबू आ रही है। दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर वहां एक पुरुष का सड़ा-गला शव मिला।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह रसोई एक व्यक्ति को प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) का सामान रखने के लिए किराए पर दी गई थी। फिलहाल वह किरायेदार लापता है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि किरायेदार और घटना के संबंध में सुराग मिल सके।

Next Story