
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- डेनिम, शर्ट और क्रॉक्स...
डेनिम, शर्ट और क्रॉक्स पहनकर स्टेज पर पहुंचे दीपक प्रकाश विधायक नहीं हैं, किस पार्टी के कोटे से बनेंगे एमएलसी?

पटना। बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है। वहीं नीतीश कैबिनेट में कई नए चेहरे को जगह मिली है। इसमें सबसे चर्चित चेहरा दीपक प्रकाश का है। जिनके लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। दीपक प्रकाश को लेकर सबसे बड़ी बात है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन मंत्री पद की शपथ लेकर बिहार के कैबिनेट मिनिस्टर बन गए।
शपथ ग्रहण के कुछ समय पहले ही पता चला वो मिनिस्टर बन रहे हैं
बता दें कि दीपक प्रकाश आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बेटे हैं। मंत्रिमंडल में वह भी शामिल होंगे, किसी को इसका एहसास नहीं था। दरअसल, दीपक प्रकाश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें भी शपथ ग्रहण के कुछ समय पहले ही पता चला था कि उन्हें मिनिस्टर बनाया जा रहा है। शपथ ग्रहण के दौरान उनके पहनावे को लेकर खूब चर्चा हुई। उन्होंने परंपरागत कुर्ता पायजामा नहीं पहना था बल्कि डेनिम, शर्ट और क्रॉक्स पहनकर स्टेज पर पहुंचे थे। हालांकि दीपक प्रकाश ने परिवारवाद के सवाल पर कहा कि ये पिता जी बताएंगे।
दीपक प्रकाश विधायक नहीं हैं
हालांकि इस बीच यह भी चर्चा का विषय है कि दीपक प्रकाश विधायक नहीं हैं। अब उन्हें विधान परिषद में जगह दी जानी है, तो उनके लिए कौन सी पार्टी अपनी सीट कुर्बान करेगी? या तो जेडीयू या फिर बीजेपी के बीच यह तय किया जाना है कि किस पार्टी के कोटे से दीपक प्रकाश एमएलसी बनेंगे। वहीं देखना दिलचस्प होगा कि दीपक के लिए कौन सी पार्टी अपना सीट कुर्बान करती है।




