
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- जिद्दी स्वभाव की है...
जिद्दी स्वभाव की है दीपिका पादुकोण, काम करने के घंटे को लेकर छिड़े विवाद के बीच दीपिका ने इस पोस्ट से खींचा सभी का ध्यान

मुंबई। बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल संदीप रेड्डी वांगी की फिल्म स्पिरिट के लिए दीपिका अपनी मांग को लेकर चर्चा में बनी है। उसे लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। फिल्म के लिए दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट, प्रोफिट में हिस्सा और भाषा को लेकर कुछ शर्ते रखी थीं, जिन्हें डायरेक्टर ने मानने से इनकार कर दिया और उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया।
हालांकि इस फिल्म से बाहर होने के बाद दीपिका को अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म मिल गई है। काम करने के घंटे को लेकर छिड़े विवाद के बीच दीपिका के पोस्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल, दीपिका ने कहा कि उनके लिए सेल्फ-केयर का मतलब रोजमर्रा की छोटी-छोटी रस्में निभाना है जो उन्हें खुशी देती हैं।
दरअसल, दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक मिरर सेल्फी शेयर की है। तस्वीर में, एक्ट्रेस ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है और तस्वीर के लिए पोज देते हुए हल्की सी मुस्कान बिखेरती नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि मेरे लिए सेल्फ-केयर का मतलब है रोजमर्रा की छोटे-छोटे रुटीन को फॉलो करना, जो खुशी लाते हैं। सेल्फ-केयर मंथ मनाते हुए, क्या आप भी अपने लिए कुछ पल निकालने के बारे में सोच रही हैं?
वहीं दीपिका अब अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म में शामिल हो गई हैं, जिसका टाइटल फिलहाल “AA22XA6” है। पिछले महीने, अपने एक्स टाइमलाइन, सन पिक्चर्स को लेते हुए, प्रोडक्शन हाउस ने खुलासा किया था, रानी जीतने के लिए मार्च करती है। दीपिका पादुकोण का स्वागत है।
बता दें कि प्रोडक्शन हाउस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एटली दीपिका से मिलते और उन्हें स्क्रिप्ट सुनाते नजर आ रहे हैं। इस क्लिप में फिल्म में दीपिका के मोशन कैप्चर वाले हिस्सों की भी झलक मिलती है। सीन्स से ऐसा लगता है कि दीपिका एक रानी का किरदार निभा रही हैं, जो फिल्म में घोड़े पर सवार है और तलवार चलाती हैं।