Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दीपिका पादुकोण ने रचा इतिहास! पति रणवीर सिंह ने पत्नी के इस अचीवमेंट की तारीफ में बांधे पुल, जानें क्यों किया गर्व

Shilpi Narayan
11 Oct 2025 12:58 PM IST
दीपिका पादुकोण ने रचा इतिहास! पति रणवीर सिंह ने पत्नी के इस अचीवमेंट की तारीफ में बांधे पुल, जानें क्यों किया गर्व
x



मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। लाखों फैंस अभिनेत्री के आज भी दिवाने हैं। वहीं दीपिका ने हाल ही एक ऐसा उल्लेखनीय पहल किया, जिसके बाद पति रणवीर सिंह भी खुद को पत्नी की इस अचीवमेंट की तारीफ में बांधे पुल।


बता दें कि दीपिका पादुकोण ने भारत की पहली मेंटल हेल्थ एंबेसडर बनकर इतिहास रच दिया है। यह पहल केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है। वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर यह अनाउंसमेंट की गई, जब दीपिका ने यूनियन हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा से मुलाकात कर देश भर में मेंटल हेल्थ की देखभाल के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उसकी पहुंच में सुधार लाने के लिए सरकार के साथ अपने सहयोग पर चर्चा की।


दीपिका पादुकोण जो अपने लाइव लव लाफ फाउंडेशन (टीएलएलएलएफ) के जरिए से मेंटल हेल्थ जागरूकता की मुखर समर्थक रही हैं, उन्होंने इस नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर मुझे यूनियन हेल्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पहली मेंटल हेल्थ एंबेसडर नियुक्त किए जाने पर गहरा सम्मान महसूस हो रहा है।


दरअसल, अनाउंसमेंट के तुरंत बाद रणवीर सिंह ने दीपिका की पोस्ट को शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा कि बहुत गर्व है। उनका पत्नी के लिए शेयर किया गया रिएक्शन तुरंत वायरल हो गया। फैन्स ने रणवीर की तारीफ करते हुए कहा कि वह जिस तरह से वह एक-दूसरे की तारीफ करते हैं ये काफी अच्छा है।


बता दें कि दीपिका ने डिप्रेशन से अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की है, उन्होंने एक ज्यादा मानसिक रूप से मजबूत भारत की अपनी आशा व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, हमारे देश ने मेंटल हेल्थ को जन स्वास्थ्य के केंद्र में रखने के लिए सार्थक कदम उठाए हैं।


वहीं दीपिका ने आगे कहा कि अपनी जर्नी और पिछले एक दशक में @tlllfoundation में किए गए हमारे काम के जरिए, मैंने देखा है कि जब हम एक साथ मिलकर मानसिक रूप से स्वस्थ भारत का निर्माण करते हैं, तो कितना कुछ संभव है। मैं भारत के मानसिक स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत बनाने के लिए श्री @jpnaddaofficial और @mohfwindia के मार्गदर्शन में काम करने के लिए उत्सुक हूं।

Next Story