Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दीपिका पादुकोण ने फराह खान को किया अनफॉलो! फराह ने तोड़ी चुप्पी, सामने आई ये वजह

Shilpi Narayan
30 Sept 2025 2:05 PM IST
दीपिका पादुकोण ने फराह खान को किया अनफॉलो! फराह ने तोड़ी चुप्पी, सामने आई ये वजह
x



मुंबई। दीपिका पादुकोण आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। जहां पहले दीपिका के 8 घंटे काम करने वाली शर्तों की वजह से विवाद हुआ था। यहां तक कि इस वजह से उन्हें कई फिल्मों से हाथ भी धोना पड़ा। वहीं दीपिका के इस विवाद पर फराह खान ने टिप्पणी की थी। जिसके बाद से ऐसी खबर आम रही थी कि दीपिका और फराह के बीच सब ठीक नहीं है। लेकिन अब इस मुद्दे पर फराह खान ने चुप्पी तोड़ी है।


वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। ये तब हुआ है जब फराह खान ने अपने व्लॉग में 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड पर तंज कसा था। अनफॉलो करने को लेकर दीपिका और फराह दोनों ने चुप्पी साधी हुई थी।


फराह खान ने बताया है कि वो दोनों पहले ही एक-दूसरे को फॉलो नहीं करती थीं। फराह खान और दीपिका शिफ्ट को लेकर चर्चा में बन गई हैं।


फराह खान ने कहा कि मैं इस चीज के साथ शुरू करती हूं कि हम पहले से एक-दूसरे को फॉलो नहीं करते हैं। हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग के दौरान हमने तय किया था कि हम इंस्टाग्राम पर बातचीत नहीं करेंगे, बल्कि डायरेक्ट मैसेज और कॉल करेंगे।


वहीं उन्होंने आगे कहा कि हम इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश भी नहीं करते हैं क्योंकि दीपिका को यह पसंद नहीं है और हां, मेरी 8 घंटे वाली टिप्पणी कोई मजाक नहीं थी, बल्कि दिलीप को यह कहने के लिए थी कि अब वह भी 8 घंटे काम करेंगे जबकि असल में वह सिर्फ 2 घंटे काम करते हैं।


वहीं इस दौरान फराह खान ने दीपिका के साथ अपने रिश्ते की गहराई का उदाहरण देते हुए कहा कि जब दीपिका ने अपनी बेटी दुआ को जन्म दिया था, तो वह उनसे मिलने सबसे पहले लोगों में से एक थीं।


उन्होंने कहा कि किसी भी बात को बनावटी विवाद में बदलने का यह नया चलन बंद होना चाहिए। पिछले हफ्ते ऐसा हुआ कि करण और मैंने आयुष शर्मा को रेड कार्पेट पर नजरअंदाज कर दिया जबकि असल में हम ऊपर आने से पहले नीचे ही उनसे मिले थे।

Next Story