Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिंध को हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहने की बात कही, तिलमिलाया पाकिस्तान

Aryan
24 Nov 2025 10:39 AM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिंध को हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहने की बात कही, तिलमिलाया पाकिस्तान
x
राजनाथ के बयान के बाद पाकिस्तान की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिंध को हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि आडवाणी की पीढ़ी के कई सिंधी हिंदू 1947 के बंटवारे के दौरान सिंध के अलग होने को कभी नहीं मान पाए।उन्होंने भविष्य में सिंध के फिर से भारत में वापस आने की बात कही है। रक्षा मंत्री के इस बयान से पाकिस्तान में सनसनी मच गई है।

सीमा बदलने को लेकर दिए गए बयान से पाकिस्तान तिलमिला गया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सिंधी समाज के एक कार्यक्रम में सीमा बदलने को लेकर दिए गए बयान से पाकिस्तान तिलमिला गया है। पाकिस्तान अब इसे 'हिन्दुत्व' से जोड़कर भारत को पूर्वोत्तर की 'समस्या' याद दिला रहा है। भले ही वर्तमान में सिंध, भौगोलिक रूप से भारत में नहीं है, लेकिन सभ्यता के रूप में देखें तो सिंध हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहेगा और भविष्य में सिंध फिर से भारत में वापस आ सकता है।

पाक विदेश मंत्रालय का बयान आया

'राजनाथ सिंह की बातें खतरनाक रूप से बदलाव लाने वाली और हिंदुत्व की विस्तारवादी सोच को दिखाती हैं। पाकिस्तान, सिंध प्रांत के बारे में भारतीय रक्षा मंत्री की भ्रम फैलाने वाली और खतरनाक रूप से बदलाव लाने वाली बातों की कड़ी निंदा करता है। ऐसे बयान विस्तारवादी हिंदुत्व की सोच को दिखाते हैं जो स्थापित सच्चाइयों को चुनौती देना चाहती है और अंतर्राष्ट्रीय कानून, मान्यता प्राप्त सीमाओं की अखंडता और राज्यों की संप्रभुता का साफ उल्लंघन करती है।'

Next Story