Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी! कहा–अब हिमाकत की तो इतिहास और भूगोल बदल दिया जाएगा, जानें सर क्रीक को लेकर क्या कहा

Aryan
2 Oct 2025 12:17 PM IST
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी! कहा–अब हिमाकत की तो इतिहास और भूगोल बदल दिया जाएगा, जानें सर क्रीक को लेकर क्या कहा
x
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेना ने जवाबी कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह एक्सपोज कर दिया था।

अहमदाबाद। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के मौके पर आज गुजरात के कच्छ में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उसके बाद उन्होंने भारतीय सैनिकों को संबोधित किया। बता दें कि उन्होंने आज फिर से एक बार पाकिस्तान को चेतावनी दी।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने भारत के डिफेंस सिस्टम को नाकाम करने की साजिश की थी। लेकिन हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि अब अगर सर क्रीक इलाके में पाकिस्तान की ओर से कोई हिमाकत किया गया तो उसका भूगोल बदल दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सेना ने कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह एक्सपोज कर दिया था। इससे पूरे विश्व में यह संदेश गया कि भारतीय सेना यदि चाह लें तो पाकिस्तान को कभी भी नुकसान पहुंचा सकती है। भारत की सीमाओं की रक्षा भारतीय सेनाएं और BSF मिल कर रही हैं।

सर क्रीक इलाके के पास पाकिस्तान का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ा

उन्होंने कहा कि आजादी के बावजूद भी सर क्रीक इलाके में सीमा को लेकर पाकिस्तान की ओर से अक्सर विवाद खड़ा किया जाता है। भारत ने कितनी बार बातचीत के जरिए इसका हल निकालने का प्रयास किया है, लेकिन पाकिस्तान की नीयत में ही खोट है। पाकिस्तानी फौज ने सर क्रीक से सटे इलाकों में जिस तरह अपना मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया है, वह उसकी नीयत बयां कर रहा है।


Next Story