Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्रालय ने की उच्च स्तरीय बैठक, अमित शाह घटनास्थल पर पहुंचे, 3 आतंकियों का स्केच जारी

Varta24 Desk
23 April 2025 12:20 PM IST
पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्रालय ने की उच्च स्तरीय बैठक, अमित शाह घटनास्थल पर पहुंचे, 3 आतंकियों का स्केच जारी
x
3 आतंकियों का स्केच जारी किया गया है। इसमें 2 लोकल आतंकी भी शामिल हैं। जिनकी पहचान आदिल, आसिफ के रूप में हुई है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 28 लोगों की मौत हो गई। हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। वहीं इस हमले के बाद देश में आक्रोश है। इस हमले के विरोध में आज जम्मू कश्मीर बंद है।

आज जम्मू-कश्मीर जा सकते हैं पीएम मोदी

आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पहलगाम में घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं। पीएम मोदी भी सऊदी अरब की यात्रा से भारत लौट आए हैं। वहीं कहा जा रहा है कि पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर जा सकते हैं।

हालांकि गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे हैं। गृह मंत्री ने सभी एजेंसियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की। वहीं अमित शाह ने कहा कि इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे।

उच्च स्तरीय बैठक चल रही

बता दें कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद आगे की कार्रवाई पर चर्चा के लिए रक्षा मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल मौजूद हैं।

आतंकियों का किया स्कैच

वहीं 3 आतंकियों का स्केच जारी किया गया है। इसमें 2 लोकल आतंकी भी शामिल हैं। जिनकी पहचान आदिल, आसिफ के रूप में हुई है।

जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम हमले में मारे गए हर एक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Next Story