Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मीडिया चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म को रक्षा मंत्रालय ने जारी किए एडवाइजरी, कहा-लाइव कवरेज देने में बरतें सावधानी

Varta24 Desk
9 May 2025 4:15 PM IST
मीडिया चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म को रक्षा मंत्रालय ने जारी किए एडवाइजरी, कहा-लाइव कवरेज देने में बरतें सावधानी
x

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव को देखते हुए दोनों देशों की सीमा पर हालात खराब है। वहीं मीडिया चैनलों को रक्षा मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है। रक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर सलाह दी है।

मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि सभी मीडिया चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म को लाइव कवरेज के लिए सावधानी बरतें।

सेना के काफिले की मूवमेंट शेयर न करें

बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने केबल टेलीविजन नेटवर्क्स (संशोधन) नियम 2021 के तहत यह आदेश जारी किया है। मंत्रालय ने इसकी जानकारी एक्स प्लेटफॉर्म पर भी दी गई है। रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर लिखा कि सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और यूजर्स को सलाह दी जाती है कि लाइव कवरेज या रियल टाइम रिपोर्टिंग के दौरान रक्षा ऑपरेशन और सेना के काफिले की मूवमेंट शेयर न करें।

संवेदनशील जानकारी बिल्कुल न शेयर करें

रक्षा मंत्रालय ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि इस तरह की संवेदनशील और ऑपरेशनल जानकारी साझा करने से खतरा उत्पन्न हो सकता है। इससे ऑपरेशन पर बुरा असर पड़ेगा। पहले भी कारगिल युद्ध, 26/11 आतंकी हमले और कांधार हाईजैकके दौरान ऐसी रिपोर्टिंग से देश को नुकसान हुआ है।

हालांकि गृह मंत्रालय ने आगे कहा कि केबल टेलीविजन नेटवर्क्स (संशोधन) नियम 2021 के तहत अधिकारी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जो भी जानकारी साझा करेंगे, सिर्फ उन्हीं को दिखाने की इजाजत होगी। सभी से अपील है कि लाइव कवरेज के दौरान संवेदनशील जानकारी बिल्कुल न शेयर करें।

Next Story