Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

DELHI: लंबे समय के बाद दिल्ली वासियों को जहरीली हवा से कुछ राहत मिली, इतना दर्ज हुआ एक्यूआई

Aryan
21 Jan 2026 9:23 AM IST
DELHI: लंबे समय के बाद दिल्ली वासियों को जहरीली हवा से कुछ राहत मिली, इतना दर्ज हुआ एक्यूआई
x
प्रदूषण कम होने पर दिल्ली नगर निगम की टीम और प्रशासन ने राहत की सांस ली

नई दिल्ली। लंबे समय के बाद दिल्ली वासियों को जहरीली हवा से कुछ राहत मिली है। प्रदूषण विभाग के आंकड़ों के अनुसार 343 एक्यूआई दर्ज हुआ। इससे पहले मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 378 दर्ज किया गया था। एक्यूआई में कमी आने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

बेहद खराब' श्रेणी में आता है

एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 343 दर्ज किया गया है, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है। इससे पहले प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली में नगर निगम की टीम लगातार पानी की बौछार कर रही थी। खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा आने पर ज्यादातर लोग खांसी, जुकाम और बुखार की चपेट में आ रहे थे।

आनंद विहार में 388, आया नगर में 285

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलीपुर में 343, आनंद विहार में 388, अशोक विहार में 372, आया नगर में 285, बवाना में 383, बुराड़ी में 340, और चांदनी चौक इलाके में 369 एक्यूआई दर्ज किया गया है। डीटीयू इलाके में 348, द्वारका सेक्टर-8 में 376, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 में 287, आईटीओ में 369, जहांगीरपुरी में 393, लोधी रोड में 288, मुंडका में 380, नजफगढ़ में 271, नरेला में 355, पंजाबी बाग में 374, आरकेपुरम में 377, रोहिणी में 389, सोनिया विहार में 366, विवेक विहार में 369, और वजीरपुर में 386 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

Next Story