
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- DELHI BLAST: दिल्ली...
DELHI BLAST: दिल्ली ब्लास्ट का नया CCTV फुटेज आया सामने! कार की हरकतें और आसपास का माहौल देख रह जाएंगे दंग, देखें वीडियो

नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट में एक के बाद एख कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब इस दिल दहलाने वाली घटना का नया CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे लाल किले के पास चलती गाड़ियों के बीच ही कार में बम फटा। फुटेज में धमाके से पहले कार की हरकतें और आसपास का माहौल स्पष्ट दिखाई दे रहा है। वीडियो में एक आई 20 कार नजर आ रही है जो पार्किंग से निकलते ही ब्लास्ट हो जाती है। चांदनी चौक की निगरानी कर रहे CCTV कंट्रोल रूम में कैद इस फुटेज में धमाके का भयावह मंजर दिखाई दे रहा है।
2 शवों की अभी भी नहीं हो पाई पहचान
दरअसल, दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। विस्फोट से कई लोगों के कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें फट गईं। कुछ लोग मौके पर ही मारे गए जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य मरीज अस्पताल में दम तोड़ गए। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के शवगृह में अब तक 8 मृतकों की पहचान की जा चुकी है और उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। हालांकि 2 शवों की अभी भी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं 2 शवों को लेकर ये अटकलें भी लगाई जा रही है कि कही ये आतंकियों की तो नहीं है। फिलहाल जांच टीम दोनों शवों के शिनाख्त में जुटी है।
CCTV कैमरे में हुआ रिकॉर्ड
बता दें कि फुटेज में लाल किले के पास का वह जगह स्पष्ट दिख रही है, जहां घटना हुई। शाम 6 बजकर 50 मिनट का यह वीडियो चार विंडो वाले CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। फुटेज में उस समय भीड़-भाड़ और आवाजाही दिखाई दे रही है और इसी बीच अचानक एक जोरदार धमाका होता है, जिसे CCTV कंट्रोल रूम में पूरी तरह कैद किया गया। वहीं 10 नवंबर की शाम को दिल्ली के लाल किले के पास एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं। इस मामले की जांच में देश की कई सुरक्षा एजेंसियां जुटी हैं। अब तक लगभग 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार छापेमारी जारी है।




