Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

DelhI Blast: NIA का बड़ा खुलासा! आटा चक्की में बारूद का सामान पीसता था आतंकी डॉ. मुजम्मिल...

Aryan
21 Nov 2025 2:58 PM IST
DelhI Blast: NIA का बड़ा खुलासा! आटा चक्की में बारूद का सामान पीसता था आतंकी डॉ. मुजम्मिल...
x
NIA की टीम ने फरीदाबाद के टैक्सी ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में नया खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों के अनुसार, आरोपी मुजम्मिल शकील गनई ने विस्फोटक तैयार करने के लिए आटा चक्की और इलेक्ट्रिकल मशीनों का उपयोग किया था। पुलिस की टीम ने जांच के दौरान फरीदाबाद में एक टैक्सी ड्राइवर के घर से चक्की और इलेक्ट्रिकल मशीनें बरामद किया है।

किराए के घर में बनता था विस्फोटक

जानकारी के मुताबिक, मुजम्मिल शकील फरीदाबाद में किराए के घर में आटा चक्की की मदद से यूरिया पिसाई करता था। उसके बाद इलेक्ट्रिकल मशीन से उसे और बारीक करके केमिकल तैयार करता था। पुलिस को इस जगह से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटक सामग्री मिली थी। आरोपी मुजम्मिल ने पूछताछ के दौरान स्वीकारा कि वह लंबे समय से यही तरीका अपनाकर विस्फोटक तैयार कर रहा था। बता दें कि आरोपी फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में डॉक्टर था।

NIA कर रही छानबीन

इस मामले में NIA की टीम ने फरीदाबाद के उस टैक्सी ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है। ड्राइवर ने बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी मुजम्मिल से करीब चार साल पहले हुई थी, जब वह अपने बेटे का इलाज कराने अल-फलाह मेडिकल कॉलेज गया था।

'व्हाइट कॉलर' आतंकी मॉड्यूल का हुआ था खुलासा

बत दें कि ब्लास्ट से कुछ घंटे पहले ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद और अल-कायदा से जुड़े अंसार गज़वत-उल-हिंद से संबंध रखने वाले एक बड़े 'व्हाइट कॉलर' आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। उस समय 2,900 किलो विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुआ था, जिसमें अमोनियम नाइट्रेट शामिल था।



Next Story