Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

DELHI BLAST: विस्फोट वाली कार में बैठे तीन लोगों के शरीर का रंग नहीं हुआ काला, घायल कर रहे हैं जिंदगी और मौत से संघर्ष

Shilpi Narayan
10 Nov 2025 10:23 PM IST
DELHI BLAST: विस्फोट वाली कार में बैठे तीन लोगों के शरीर का रंग नहीं हुआ काला, घायल कर रहे हैं जिंदगी और मौत से संघर्ष
x

नई दिल्ली। लाल किले के पास एक i20 कार धीरे-धीरे चल रही थी। इस कार में तीन लोग सवार थे जो पीछे की सीट पर बैठे थे। शाम 6:56 पर इसी कार में विस्फोट हुआ।

पुलिस और अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कार में बैठे तीन लोगों के शरीर का रंग काला नहीं पड़ा है। वहीं उनके शरीर पर कील व तार के निशान नहीं मिले हैं। सूत्रों का कहना है कि आतंकी बम विस्फोट की घटना में मरने वाले लोगों के शरीर का रंग काला पड़ जाता है और चुंकि विस्फोटक पदार्थ में कील और तार होते हैं। लिहाजा मृतकों के शरीर पर इनके निशान देखे जाते हैं। लेकिन इस घटना में मृतकों के शरीर पर तार और कील के निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में यह स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है कि यह विस्फोट किसी आतंकी के द्वारा किया गया है या फिर कहीं यह आत्मघाती घटना तो नहीं है।

विस्फोट के पीछे सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच

इस घटना की दिशा में सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विस्फोट के पीछे सभी पक्षों को ध्यान में रखा जा रहा है। देश की तमाम प्रभावशाली एजेंसियां इस घटना की जांच में लगी हुई है। NIA और एनएसजी घटना की गंभीरता से तहकीकात कर रही है। देर रात तक घटनास्थल पर पुलिस कमिश्नर डटे हुए हैं।

अमित शाह ने घायलों से मुलाकात की गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल के बाद LNJP अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने काफी देर तक संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसके बाद उन्होंने घायल लोगों से बातचीत की। अमित शाह ने डॉक्टर के साथ चलकर घायलों के जख्मों को जाना। उन्होंने कई घायलों से घटना के बारे में भी पूछताछ की।

2008 के बाद धमाका

दिल्ली में इससे पहले 2008 में सीरियल बम ब्लास्ट हुआ था। बता दें कि इस घटना में 25 लोगों की मौत हो गई थी।

Next Story