Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

DELHI BLAST: दिल्ली में ब्लास्ट वाली कार का 11 घंटे का पूरा रूट मैप आया सामने, जानें कहां-कहां दिखी यह कार

Anjali Tyagi
11 Nov 2025 2:24 PM IST
DELHI BLAST: दिल्ली में ब्लास्ट वाली कार का 11 घंटे का पूरा रूट मैप आया सामने, जानें कहां-कहां दिखी यह कार
x

नई दिल्ली। दिल्ली में कल लाल किले के पास हुए विस्फोट ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस घटना ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। इस पूरे मामले की सुरक्षा एंजेसियां जांच कर रही हैं। बता दें कि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और इस धमाके में 25 लोग घायल हैं। इस विस्फोट के बाद राजधानी में हाई अलर्ट है। ऐसे में मामले में खुलासा होते हुए कार का रूट मैप मिल गया है।

ये है कार का रूट मैप

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के लाल किले के पास कार ब्लास्ट की जांच में पुलिस को उस हुंडई i20 कार का कुछ रूट मैप मिल गया है। जिसमें धमाका हुआ था। बता दें कि जांच में सामने आया है कि ये कार फरीदाबाद से लाल किले की तरफ करीब 11 घंटे पहले निकली थी और रास्ते में कई जगहों से गुजरी थी। सीसीटीवी की जांच के मुताबिक, सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे कार फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के बाहर सबसे पहले दिखाई दी।

इसके बाद सुबह 8:13 बजे ये कार बदरपुर टोल पार कर दिल्ली में दाखिल हुई। सुबह 8:20 बजे, कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप के करीब देखी गई। दोपहर 3:19 बजे, कार लाल किला परिसर के पास बनी पार्किंग में दाखिल हुई, वहां करीब तीन घंटे तक पार्क रही। शाम 6:22 बजे कार पार्किंग से बाहर निकली और लाल किले की तरफ बढ़ी। सिर्फ 30 मिनट बाद यानी शाम 6:52 बजे चलते-चलते कार में जोरदार धमाका हुआ।

आमिर नाम के शख्स से पूछताछ कर रही है पुलिस

बता दें कि दिल्ली पुलिस कश्मीर में आमिर नाम के शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही रही है। जबकि अलग-अलग जगह से सीसीटीवी के हिसाब से करीब 13 लोगों को शक के दायरे में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Next Story