Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 13 हुई, फरीदाबाद में मिली संदिग्ध रेड इकोस्पोर्ट कार

Anjali Tyagi
13 Nov 2025 11:42 AM IST
दिल्ली ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 13 हुई, फरीदाबाद में मिली संदिग्ध रेड इकोस्पोर्ट कार
x
इस धमाके की जांच में एक और बड़ा सुराग मिला है। संदिग्ध रेड फोर्ड इकोस्पोर्ट कार, जिसे इस केस से जोड़कर देखा जा रहा है,

नई दिल्ली। दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस हमले में अस्पताल में कुल 36 लोग लाए गए थे, जिसमें से 10 की मौत हो गई, जबकि 26 को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। ऐसे में आज मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। बता दें कि 35 वर्षीय बिलाल हसन की एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।

मरने वालों की संख्या 13 हुई

जानकारी के मुताबिक बिलाल के आंतों और फेफड़ों में कई गंभीर चोटें थीं। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि उनके शरीर के अंदर श्रैप्नल और मेटल के टुकड़े पाए गए। उन्हें अस्पताल लाए जाने के समय ही उनकी हालत बेहद नाजुक थी। बिलाल आईसीयू में भर्ती चार मरीजों में से एक थे।

फरीदाबाद में मिली संदिग्ध रेड इकोस्पोर्ट कार

बता दें कि इस धमाके की जांच में एक और बड़ा सुराग मिला है। संदिग्ध रेड फोर्ड इकोस्पोर्ट कार, जिसे इस केस से जोड़कर देखा जा रहा है, गुरुवार को फरीदाबाद के खंडावली गांव में ट्रेस की गई है। एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि यह कार किसने वहां छोड़ी, इसे कब लाया गया और यह मॉड्यूल की गतिविधियों से कैसे जुड़ी है। कार को फिलहाल सार्वजनिक पहुंच से दूर रखकर जांच टीमों ने अपने कब्जे में लिया है।

Next Story